Friday, June 21, 2024

1000 subscriber पर कितने पैसे मिलते है | YouTube पर कितने Subscriber होने पर पैसे मिलते हैं?


नमस्कार दोस्तों, अगर आपने भी हाल ही में अपना Youtube Channel शुरू किया है या यूट्यूब चैनल शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके भी मन में यह सवाल जरूर आता होगा, 1000 Subscriber पर कितने पैसे मिलते हैं।


1000 subscriber पर कितने पैसे मिलते है


जब भी हम यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो इस पर पैसे मिलने को लेकर बहुत से लोगों की अलग-अलग राय होती है और इससे बहुत से लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर यूट्यूब पर पैसे कैसे मिलते हैं और कितने सब्सक्राइबर होने पर मिलते हैं। 


अगर आप नए हैं तो इस तरह के सवाल आना एक आम बात है और क्योंकि आप इस आर्टिकल पर आ चुके हैं तो आपको इस तरह के सभी सवालों के जवाब में विस्तार से मिलने वाला है। 


यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर पाने पर पैसे मिलते हैं या जानने के लिए पहले हम Youtube क्या होता हैं इसके बारे में संक्षेप में जान लेते हैं। अगर आप भी यूट्यूब चैनल बनाने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बहुत से कंफ्यूजन को दूर करने वाली है। इसलिए कृपया इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 


Youtube क्या है? 

Youtube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है। जिस पर आप अलग-अलग कैटेगरी के वीडियो को सर्च  करके देख सकते हैं जैसे - Games, Entertainment, Education, Make Money, comedy, Animation, Motivation etc. 


YouTube पर video देखने के साथ-साथ आप YouTube पर video upload करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होता है और उसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। 


क्योंकि आप इस लेख पर यूट्यूब पर पैसे कैसे मिलते हैं जानने आए हैं इसीलिए शायद आपको यह तो पता होगा कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं। अगर नहीं पता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपको अगली पोस्ट के माध्यम से Youtube पर channal कैसे बनाए इसके बारे में पूरी प्रोसेस बताएंगे।  अगर आपका पहले से ही यूट्यूब चैनल बना हुआ है या हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल बनाया है तो आपके मन में बहुत से अलग-अलग सवाल होंगे जैसे युटुब पर पैसे कैसे मिलते हैं, यूट्यूब पर कितने लाइक्स होने पर पैसे मिलते हैं, यूट्यूब पर कितने भी आने पर पैसे मिलते हैं इत्यादि। 


YouTube से पैसे कमाए जा सकते हैं यह तो लगभग सभी को पता होता है लेकिन यूट्यूब पर पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब पर हमें वीडियो बनाने के कोई भी पैसे नहीं देता है। YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ Condition को पूरा करना होता है जैसे आपके चैनल पर 1 साल में 4 घंटे का Watch Time और 1000 Subscribers पूरे होने चाहिए। 


YouTube की इस Condition को पूरा करने के बाद आप अपना यूट्यूब चैनल पर Monetization On करने के लिए Google Adsense में Apply कर सकते हैं। उसके बाद अगर आपका चैनल पर Adsence Approverd हो जाता है तो आपको यहां से पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं। 


आप बहुत से लोग सोच रहे हैं क्या 1000 Subscribers पूरे होते ही पैसा मिलना शुरू हो जाते हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तो फिर कितने सब्सक्राइबर होने पर यूट्यूब से पैसे मिलते हैं चली जान देते हैं। 



1000 subscriber पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube subscribe का पैसे नहीं देता है  और न लाइक का YouTube सिर्फ हमे Views का पैसे देते हैं । अगर आपके Youtube channel पर 1000 , 1 मिलियन या इससे ज्यादा subscribe हो जाता है और आप adsense के लिए apply नहीं किया तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेगा । 


अगर आपको लगता youtube हमे subscribe के पैसे देते है तो ये आपने मन से निकाल दे, ऐसा कुछ नहीं होता है। Subscribe से हमे ये benefit मिलता है जब हम आपने YouTube channel पर वीडियो Upload करते है तो उसको पास एक Notification जाता है जिससे वो हमारे वीडियो देख पता  है और वीडियो पर views आता है। 


दोस्तों, youtube के अगर कुछ  मायने रखता है तो वह है views ओर ”Ads Monetization” अगर आपके channel Monetization नहीं है तो आपके youtube channel पर भर - भर कर views आता हैं तो आपको कोई फायदे नहीं होने वाला है और ना ही पैसे मिलेगा । लेकिन अगर आपके YouTube channel पर ads लगा है और अच्छी खासी visitors आ रहे है तो आपको views का पैसे मिलेगा । अब आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा 



YouTube पर कितने Subscribe पर पैसे मिलते हैं?

YouTube पर आपको पैसे Subscribes पर नहीं बल्कि Views के आधार पर मिलते हैं। YouTube पर ऐसा कोई नियम नहीं है कि आपने इतने Subscribe पूरे कर लिए हैं तो आपको कितने पैसे मिलने लगेंगे। 


यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके Videos पर Views आना चाहिए। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर Monetization On हो गया है तो अब आपका पूरा फोकस Views पर होना चाहिए ताकि आप यहां से अधिक पैसे कमा सकें। 



YouTube पर 1000 Subscibers पर कितने पैसे मिलते हैं?

बहुत से लोगों का सवाल होता है कि यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं तो इसका सीधा सा जवाब है आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए 1000 Subscibers में पूरे करने पड़ते हैं लेकिन अगर आपको जानना है कि 1000 Subscibers तक कितने पैसे मिलते हैं। 


तो इसका जवाब वाला कलर्स चैनल के लिए अलग-अलग हो सकता है क्योंकि एक यूट्यूब चैनल की कमाई अलग-अलग फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे Views, CPM, CPC आदि। 



यूट्यूब पर कितने View पर कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube 1000 views का 1$ से 2 $ के बीच मे देती है और कई केस में 0$ भी देता है adsense की earning फिक्स नहीं होती है । जो हम बता सकते है 1000 view पर कितना पैसे कमा सकते है ।


Because Earning तीन चीज़ो पर  डिपेंड करता है

( view , click , CPC ) 


Views क्या होता है?

जब भी कोई यूट्यूब अपने यूट्यूब चैनल पर कोई Video Upload करता है तो यूट्यूब उस वीडियो को नए नए लोगों तक पहुंचाता है और लोग उस वीडियो को देखते हैं। 


अगर आप का वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो को पूरा देख रहे हैं तो उसके बाद आपका वीडियो वायरल हो जाता है और आपके वीडियो पर भी Views बढ़ जाता है। 


Basically, आपके वीडियो को देखे जाने की संख्या ही Views कहलाती है। जैसे अगर आपने कोई वीडियो अपलोड किया है और 1000 लोगों ने उस वीडियो को ओपन करके देखा तो आपके वीडियो पर 1000 views show होगे।


1000 views Us , से Traffic आता है तो आप 1000 view पर 1 से 2$ तक Income कर सकते हैं और यदि india, Pakistan, Bangladesh ऐसे Country से Traffic आता है तो 0.20 से 0.90 $ के बीच में होता है और अभी आपका High CPC Keyword है तो आप इससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। 


CPC क्या होता हैं?

CPC किसी भी Youtube चैनल की Earning का सबसे बड़ा Facter है। CPC का फुल फॉर्म Cost per click होता है। जब आपके यूट्यूब चैनल पर Monetization On हो जाता हैं तो उसके बाद आपके Videos के बीच में Ads आना शुरू हो जाती है। 


और जब भी कोई यूजर आपके वीडियो में आने वाले Ads पर क्लिक करता है तो इससे आपको पैसा मिलता है और CPC का मतलब होता है आपको एक क्लिक पर मिलने वाले पैसे की रेट जैसे अगर मेरे वीडियो में प्रदर्शित Ads पर 5 click आते हैं और मेरा CPC $ 1 का है तो इसका मतलब मुझे प्रत्येक क्लिक पर 1$ मिला है जो कि लगभग ₹83 भारतीय रुपए के बराबर होता है। 


CPC बहुत से अलग-अलग फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे Niche, Keyword, Competition आदि। अगर आपका Youtube channel Finance से संबंधित है तो आपको अच्छा CPC मिलेगा लेकिन वही अगर आपका चैनल इंटरटेनमेंट से संबंधित है तो आपको कम CPC मिल सकता है। 


CPC :  यदि आपका 1000 view पर  100 लोगो ने आपके एड्स पर क्लिक किया और आपका CPC = 0.6 दिया तो आपका earning 6$ हो सकती है । 


CPM क्या होता हैं?

CPM भी CPC की तरह ही काम करता है। CPM का फुल फॉर्म Cost Per Mile होता है जिसे Cost Per Thousand भी कहा जाता है। YouTube पर आपके Ads पर आने वाले Clicks का तो पैसा मिलता ही है साथ ही अगर Click नहीं भी आते है तो भी आपको Views के भी पैसे मिलते है।


जैसा की हमने ऊपर देखा CPM का मतलब Cost Per Thousand होता है जिसका मतलब है की आपको प्रत्येक 1000 Views पर कितने पैसे मिल रहे है।


इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की किसी भी Youtube Channel  से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरुरी होता है। YouTube पर आपको कोई भी Fixed Salary नहीं मिलती है।


Click : youtube पर view आपने से income नहीं है यदि आपका 1000 views पर एक भी ads पर click नहीं हुआ तो आपका earning 0$ हो सकती है । लेकिन ऐसा नही होता 1000 view पर 50 से 60 क्लिक या इससे ज्यादा हो जाती है।


YouTube पर कितने Subscribers पर क्या मिलता है?

100 Subscribers : यूट्यूब पर 100 Subscribers पूरे होने के बाद आप अपने चैनल के लिंक में अपने चैनल का नाम डाल सकते है। जिस custom url कहा जाता है।


1000 Subscribers : एक हजार सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद आप अपने चैनल को Monetization के लिए गूगल को भेज सकते हैं। इसके बाद यूट्यूब से पैसे कमाएं जा सकते हैं।


1,00,000 Subscribers: एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद यूट्यूब से silver play button मिलता है। अगर आपको भी play batan चाहिए, तो अपने चैनल को ग्रो करने के लिए मेहनत करना जरूरी है।


10,00,000 Subscribers : दस लाख सब्सक्राइबर पूरे होने तक यूट्यूब से महीने का लाखो रुपए कमाए जा सकता है। दस लाख सब्सक्राइबर के बाद यूट्यूब द्वारा golden play button दिया जाता है।


10,000,000 Subscribers: जिस चैनल पर 1 Crore सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है उन्हे यूट्यूब द्वारा diamond play button दिया जाता है।


100,000,000 Subscribers: दस करोड़ सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद यूट्यूब द्वारा यूट्यूबर्स को red diamond play button दिया जाता है।



इस प्रकार Youtube पर कितना पैसा मिलता है, Youtube कितने पैसे देते हैं, Youtube से कितने पैसे मिलते हैं आदि का एक ही जवाब है कि आप मेहनत करते रहो, यूट्यूब आपको महीने के लाखों रुपए भी देंगे, बहुत से ऐसे यूट्यूब हैं जो यूट्यूब से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं, लेकिन इसके पीछे उनके कितने सालों की मेहनत है, जो आपको भी करनी होगी। 


FAQ

Q. यूट्यूब पर एरिया सब्सक्राइबर मिलने से क्या होता है?

Ans. YouTube पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर आपका अपने चैनल पर Monetization On करने के लिए Google Adsense में Apply कर सकते हैं। 


Q. YouTube पर 1000 Subscriber मिलने से क्या होता है?

Ans. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब के नियम एवं शर्तें का पालन करना पड़ता है। यह यूट्यूब का नियम है कि 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने के बाद ही आप गूगल ऐडसेंस द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसीलिए 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा होना, यूट्यूब से पैसे कमाने की और पहली सफलता है। 


Q. यूट्यूब पर एक वीडियो के कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. यूट्यूब पर एक वीडियो के कितने पैसे मिलते हैं ओके वीडियो पर आने वाले Traffic पर निर्भर करता है। अगर आप के वीडियो पर 1000 views आते हैं और आपका वीडियो भारत में रैंक है तो आप 1000 views पर लगभग 0.5$ से 3$ तक की Income कर सकते हैं। 


Q. YouTube पर 10000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. यूट्यूब पर आपको पैसे सब्सक्राइबर के आधार पर नहीं बल्कि Viewa और Ads पर आने वाले क्लिक के आधार पर मिलते हैं। और आपके वीडियोस पर 500 Views आते हैं तो आपको कुछ भी पैसे नहीं मिलेगा और मिलेगा भी तो बहुत कम मिलेगा। 


Q. 1000 Like पर कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. YouTube पर Likes का कोई पैसा नहीं मिलता है। लाइक्स केवल यह बताता है कि आपके चैनल पर कितने एक्टिव ऑडियंस है और उन्हें आपकी वीडियो पसंद आ रही है या नहीं। 


Conclusion

उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह लेख जरूर पसंद आया होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि 1000 Subcribers पर कितने पैसे मिलते है। 


अगर आपको हमारी यह लेख पसंद आई है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें, आपको हमारी पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी समस्या का जल्द ही निवारण करने की कोशिश करेंगे। 

No comments:
Write comment