Band Sim chalu Kaise Kare: दोस्तों अभी आपका सिम बंद हो गया है जैसे- Jio, Airtel, Vi, BSNL का सिम बंद हो गया है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बंद सिम को फिर से चालू करने के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, साथ ही साथ आपको यह भी बताएंगे, सिम बंद होने के कारण क्या है। सिम बंद को आप कितने दिन में फिर से चालू कर सकते हैं, और सिम चालू करने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी होता है।
हमें कुछ दिनों से यह प्रॉब्लम बहुत देखने को मिल रही है कि अचानक से सिम बंद हो जाता है जिसमें इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बंद हो जाती है। और ऐसी सिचुएशन में अगर आपका Number Important हैं तो आप इसका इस्तेमाल नही कर पाएंगे। इसके लिए आपको जल्दी से जल्दी अपनी बंद सिम को चालू करना पड़ेगा। इसके अलावा और भी प्रॉब्लम आने लगती हैं। जैसे- सिम में नेटवर्क नहीं आना, कॉल नहीं लगना, मैसेज सेंड नहीं होना इत्यादि।
Sim Card Band या Block होने का एक बड़ी प्रॉब्लम बनती जा रही है। मेरा एक दोस्त ने हमसे कमेंट करके पूछा कि मेरा सिम बंद हो चुका है, अब मैं अपनी बंद सिम को चालू कैसे करें, तो मैं इस प्रॉब्लम का सलूशन देने जा रहा हूं। आज की इस आर्टिकल में आप लोगों के साथ शेयर करूंगा कि अगर फीचर में कभी भी आपका मौजूदा सिम बंद हो जाए और मोबाइल से कॉल मैसेज नहीं आए, तो ऐसी परिस्थिति में क्या करना है और अपनी बंद सिम को चालू कैसे करना है।
दोस्तों वैसे अगर बात करें तो सिम में इतनी आसानी से कोई भी समस्या नहीं आती है। पर कुछ गलतियां के कारण ऐसा हो सकता है। और हमारे मोबाइल की सिम बंद हो जाती है। तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मैं इसका पूरा सलूशन देने वाला हूं। SIM Deactivate होने से Grace Peroid एक बहुत Important चीज होती है। इसलिए मैंने Grace Peroid क्या होता हैं। सिम बंद होने के कितने दिनों के बाद में फिर से चालू या Reactivate करवा सकते है। अपने सिम को मोबाइल नंबर वापस कैसे पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि बंद सिम को कैसे चालू करें तो इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े हैं, ताकि आपको अपना बंद सिम को चालू करने में कोई समस्या ना हो।
बंद Sim को चालू कैसे करें | Band Sim Ko Chalu Kaise kare
जबसे मार्केट में Jio का सिम आया है बहुत से लोगों की सिम कार्ड बंद हो रही है इसका कारण यह है कि जिन लोगों के पास पहले से Airtel, Idea, Vodafone और BSNL का सिम कार्ड है वह उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं और जिओ सिम को ही रिचार्ज करवाते रहते हैं और बाकी सिम कार्ड को Incoming call के लिए ही रखते हैं। जिसके कारण अधिकतर सिम कंपनी की तरफ से बंद कर दिया जाता है।
सिम बंद होने के कारण
एक समय था जब हम मोबाइल का रिचार्ज नहीं करवाते थे, फिर भी उस पर इनकमिंग कॉल आते रहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप sim card का इस्तेमाल करें या ना करें आपको वैलिडिटी रिचार्ज करवाना ही होगा, नहीं तो आपका सिम बंद कर दिया जाएगा।
वैलिडिटी समाप्त होने के बाद उस नंबर पर Outgoing service बंद हो जाएगी, आप किसी भी नंबर पर कॉल नहीं कर पाएंगे। लेकिन 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे। उसके बाद भी अभी आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपके नंबर पर आउटगोइंग कॉल, इनकमिंग कॉल, एसएमएस भी सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।
उसके बाद भी अभी 90 दिन तक आप Recharge नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड deactivate कर दिया जाएगा, 90 दिन के बाद सिम को फिर से activate करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है जिसे Grace Peroid कहते हैं।
Grace Peroid के अंदर भी User अपने Sim Card को activate नहीं करवाते हैं तो कंपनी उसी नंबर का दूसरा Postpaid Sim Card बनाकर मार्केट में निकाल देती है, उसके बाद अभी दूसरा कोई उस सिम कार्ड को खरीद लेता है तो दिक्कत हो सकती है। अब सवाल यह उठता है बंद सिम का नंबर वापस कैसे पाए तो चलिए अब जान लेते हैं बंद सिम को चालू कैसे करें?
बंद सिम चालू करने के लिए क्या चाहिए?
बंद सिम कार्ड को फिर से चालू करने के लिए आपके पास वही document होनी चाहिए जिस documents से आपने पहले Sim Card खरीदा था। जैसे अगर आपने आधार कार्ड से लिया था तो आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए, क्योंकि उसकी कॉपी करा कर जमा करवानी होती है।
जिस सिम कार्ड नंबर को फिर से चालू करवाना चाहते हैं वह Mobile Number भी आपको याद होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल नंबर आज नहीं रहेगा तो आप क्या बताएंगे, आपको कौन सा नंबर को चालू करवाना चाहते हैं, आपका मोबाइल नंबर क्या है इसीलिए अपना मोबाइल नंबर आज होना बहुत ही जरूरी है। साथ में आपको सबसे अंतिम बार कितने की रिचार्ज करवाई थी वह भी याद रखना होता है।
बंद सिम को चालू करने का तरीका
Sim को फिर से चालू करने के लिए आपको उस Company के Store पर जाना होगा और फिर E-Kyc करवा कर Sim Card को फिर से चालू करवा सकते हैं, E-kyc करवाने के लिए आपको अपना Aadhar Card साथ में ले जाना होगा। तभी फिर से E-Kyc हो पायेगा।
सुनिश्चित करें कि यह काम आप Grace Peroid में कर रहे हैं यदि Grace Peroid समाप्त हो गया है तो आपको वह नंबर वापस नहीं मिल सकता, इसीलिए सिम कार्ड को active करवाने के लिए आपको 90 दिन की अवधि या फिर उसके बाद 15 दिन का समय दिया जाता है उस समय में ही एक्टिवेट कराना होगा।
यदि आप Grace Peroid समाप्त हो गया है और आपको वह नंबर नहीं मिल रहा है तो आप उस नंबर को Postpaid Sim Card ले सकते है, Postpaid Sim Card को 90 दिन तक इस्तेमाल करने के बाद आप उसको फिर से Prepaid Number में बदल सकते हैं।
Postpaid Sim Card की अधिक जानकारी के लिए आप Customer Care Number पर Call करके प्राप्त कर सकते हैं, वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, पोस्टपेड सिम कार्ड के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी इसका कितना चार्ज लगेगा, और यह कितने दिन में चालू हो जाएगा। यह सब पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
सिम बंद होने से कैसे बचाएं?
Sim card बंद होने से बचने के लिए आपको समय-समय पर validity recharge करवाना होगा, अभी आप वैलिडिटी समाप्त होते ही रिचार्ज नहीं कर पाते तो वैलिडिटी समाप्त होने के बाद, 90 दिन के अंदर जरूर validity recharge करवा लें। ऐसा करने से कभी भी आपका नंबर बंद नहीं होगा।
बंद सिम को चालू करने के फायदे
बंद पड़े पुराने Sim Card को सक्रिय रखने या इसे नए डिवाइस में स्थानत्रित करने के कई लाभ है। यदि यह पहले से ही कई खातों और सेवाओं से जुड़ा हुआ है। जैसे- Bank Account, Aadhar Card, Pan Card Social Media Account इत्यादि। तब आपको बंद सिम को चालू करवाने के बहुत सारे फायदे हैं जो हमने नीचे बताएं है।
सुविधा:- बंद Sim Card का इस्तेमाल जारी रखकर अपने खातों और सेवाओं के साथ निरंतर बनाए रख सकते हैं। Social networking messaging सेवाओं और वित्तीय खातों सहित कई Platfroms पर आपका Phone Number बदलने की जरुरत नहीं होती है। ऐसा करके, आप कम समय और प्रयास के साथ दूसरो को बदले हुए Phone Number के बारे में बता सकते है।
सुरक्षा:- Email, Banking या Social Media जैसे महत्वपूर्ण खातों से जुड़े होने पर पुराने Sim Card को चालु रखने से अतिरिक्त सुरक्षा मिल सकती हैं। कई Online Service To-Facter orthotication (2FA) का इस्तेमाल करती हैं। जिसमें आपकी पहचान की पुष्टि करने के लिए आपके फोन नंबर पर सुरक्षा कोड या पुष्टिकरण संदेश भेजना शामिल है। या आप या सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप पुराने सिम कार्ड को चालू रखते हुए इन महत्वपूर्ण समाचारों को प्राप्त करना जारी रखें।
Account Recovery:- अभी आप अपना पासवर्ड खो देते हैं या अपने खातों में प्रवेश करने में समस्या का अनुभव करते हैं, तो बंद सिम कार्ड को चालू रखना खाता पूर्ण प्राप्ति के लिए फायदेमंद हो सकता है। कई platform आपको अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए अपने फोन नंबर का उपयोग करके क्या अपने खातों तक पहुंच पुनः प्राप्त करने देते हैं।
संपर्क संरक्षण: - बंद Sim Card को जीवित रखने से आप किसी भी महत्वपूर्ण संपर्क को तुरंत Access करने में सक्षम हो सकते हैं जो क्लाउड या आपके Device से लिंक नहीं किया गया हो। अभी आपके सिम कार्ड में महत्वपूर्ण में या बदलने में मुश्किल संपर्क है तो यह काफी उपयोगी हो सकता है।
ट्रांजैक्शन पीरियड: - Device Upgrade या ट्रांजैक्शन के दौरान Data और Account को नए Device में Tranfer करते समय पुराने सिम कार्ड को चालू छोड़ना कभी-कभी फायदेमंद हो सकता है। यह परिवर्तन के दौरान निरंतर से वार वितरण और पहुंच की गारंटी देता है।
बंद पुराने सिम कार्ड को सक्रिय रखने से लाभ हो सकता है, लेकिन कई सक्रिय सिंह कांटों को बनाए रखने की लाज आती है ऐसा करने से जुड़ी किसी भी संभावित सुरक्षा मुद्दों जैसे पहलुओं को ध्यान में रखना भी महत्वपूर्ण है। कार्रवाई का सर्वोत्तम तरीका चुनने के लिए, अपनी अंगूठी जरूरतों और परिस्थितियों का मूल्यांकन करे।
FAQ- Band Sim Card चालू करने से रिलेटिव प्रश्न
Q. मेरा नंबर किसी दूसरे ने खरीद लिया है क्या वह नंबर मुझे मिल सकता है?
Ans. आपका नंबर बंद हो गया है और आपने उसे चालू नहीं कराया है, उसके बाद किसी दूसरे ने उस नंबर को खरीद लिया है, तो उस नंबर को आप नहीं खरीद सकते लेकिन जिसने भी उस नंबर को खरीदा है। उससे बात करके आप उस नंबर को फिर से अपने नाम पर करा सकते हैं।
Q. सिम चालू कैसे करें बंद हो गया है?
Ans. बंद सिम को चालू करने का तरीका, इस आर्टिकल में बताया गया है आपके पास Airtel, Jio, Vi, BSNL या किसी भी कंपनी का सिम कार्ड है, आर्टिकल को फॉलो करके आप फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं।
Q. मेरे सिम कार्ड का Grace Peroid समाप्त हो गया है क्या हमे को वह नंबर मिल सकता है?
Ans. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया Grace Peroid समाप्त होने के बाद कंपनी उस नंबर को Postpaid Sim Card बनाकर फिर से मार्केट में उतार देती है अभी उस नंबर को किसी दूसरे ने नहीं लिया है तो बिल्कुल आपको वह नंबर मिल सकता है इसके लिए आप किसी भी नहीं Mobile Store पर अपने डॉक्यूमेंट लेकर जाएं आपको उस नंबर का पोस्टपेड सिम कार्ड मिल जाएगा। 90 दिन के बाद आप फिर से उसको प्रीपेड सिम में बदल सकते हैं।
Q. उसी नंबर को दूसरा सिम कार्ड लेने पर क्या बैलेंस प्राप्त मिल जाएगा।
Ans. बिल्कुल आपके मोबाइल में जितना भी बैलेंस था सब आपको वापस मिल जाएगा, और जो भी सर्विस आपके नंबर पर एक्टिवेट हुआ फिर से एक्टिवेट हो जाएगी। जैसे कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, मिस कॉल अलर्ट सर्विस, हेलो ट्यून सर्विस सब।
Q. मेरे नंबर का सिम कार्ड किसी दूसरे ने ले लिया है क्या वह हमको को वापस मिल सकता है?
Ans. नहीं, आदि किसी ने उस नंबर का सिम कार्ड ले लिया है तब अब कुछ नहीं हो सकता वह नंबर आपको नहीं मिल सकता है।
Q. बंद सिम कार्ड को फिर से चालू करने पर क्या होगा?
Ans. अभी आपने उस नंबर से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर रखा है जैसे- Facebook, Twiter, Instagram, Whatsapp तो आप अपने अकाउंट को रिकवर नहीं कर पाएंगे। और अभी आपने उस नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ रखा है तो आपको ज्यादा दिक्कत हो सकती है क्योंकि आपका OTP नही मिल पाएगा।
Q. सिम कार्ड को Reactivate कितने दिनों में करना चाहिए?
Ans. Validity समाप्त होने के बाद 90 दिनों के अंदर सिम कार्ड को एक्टिवेट कर लेना चाहिए। अभी 90 दिन में भी आप एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं तो Grace Peroid में जरूर एक्टिवेट कर ले।
Q. क्या Sim Replace करने पर हमारा Contacts वापस मिल जायेगा?
Ans. Sim Replace करने पर आपको पुरानी सिम कार्ड का कांटेक्ट नंबर नहीं मिल पाएगा, नई सिम कार्ड में आपको फिर से। Contact number Add करना पड़ेगा।
Q. मेरे नंबर पर कॉल आ रही है लेकिन कॉल नहीं जा रही है क्या मेरा नंबर बंद हो गया है?
Ans. कॉल आ रही है इसका मतलब आपका नंबर बंद नहीं हुआ है आपके नंबर की वैलिडिटी समाप्त हो गई है। Validity recharge करवाने के बाद आपकी outgoing call चालू हो जाएगी।
Q. मुझे कैसे पता चलेगा मेरा सिम बंद हो गया है?
Ans. जब आपके नंबर की सर्विस पूरी तरह बंद कर दी जाएगी तो आपके मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाएगा, इससे पहले वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी तो 10 दिन तक आपके नंबर पर कॉल आते रहेंगे और उसके बाद कॉल आना भी बंद हो जाएगा। और फिर 90 दिन तक आपके नंबर पर नेटवर्क रहेगा और फिर नेटवर्क गायब हो जाएगा तब आप समझ सकते हैं आपका नंबर बंद हो गया है।
Conclusion
तो उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे, Band Sim Ko Chalu Kaise kare ऐसी समस्या बहुत ही कम लोगों को देखने को मिलती है क्योंकि validity समाप्त होने के बाद 10 दिन तक incoming call आते रहते हैं लेकिन outgoing call बंद हो जाती है। उसी समय में ज्यादातर लोग अपने मोबाइल की validity recharge करवा लेते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल से जुड़ी अगर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। हम जल्द ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे, इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
No comments:
Write comment