Sunday, February 2, 2025

Techno Rashi Aadhar | आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

आधार कार्ड एक ऐसा Documents है जो ना सिर्फ हमारी नागरिकता को प्रमाणित करता है। बल्कि यह हमें बैंक संबंधी अनेक कार्यों जैसे अपने खाते से पैसे निकालने, बैंक में बैलेंस चेक करने में मदद करता है। इसलिए हम आपको आज कि इस लेख में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें

एक दौर था जब Account से पैसे निकालने के लिए हमें खाते का बैलेंस चेक करना होता था, जिसके लिए हमें बैंक में लंबी-लंबी लाइन लगती पड़ती थी। पर आज सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है और हम आधार कार्ड से ऑनलाइन Bank Balance चेक कर सकते हैं। 

अब कौन-कौन से वह तरीका है जिसके बारे में जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा तो लिए सबसे पहला तरीका के बारे में जानते हैं की आधार कार्ड से अपने बैंक का बैलेंस कैसे जाने। 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

अगर घर बैठे आप या कब अपने मोबाइल से करना चाहते हैं तो निम्नलिखित चीजों की जरूरत पड़ेगी। 

  1. एक Smartphone 
  2. Aadhar Card 
  3. Paynearby App
  4. और एक Fingerprint Scanner

अगर ये सभी चीज वर्तमान में आपके पास उपलब्ध है और मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन है तो इसकी मदद से आप अपनी बैंक का बैलेंस आधार कार्ड के जरिए चेक कर पाएंगे। यदि आपने अब तक Paynearby App तो अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए गए लिंक से इसे इंस्टॉल करें। 

इसमें आप सिंपल तीन स्टेप से आधार कार्ड में बैलेंस चेक कर सकते हैं।

  • पहले इस App को Install करें 
  • फिर इसमें Regiater करें 
  • KYC पूरी करें। 

ये तीनों चीजों करने के बाद चलिए बैंक बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया आपको विस्तार से बताते हैं। 

Paynearby App से Bank Balance चेक कैसे करे?

दोस्तों Paynearby App से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें। इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएं तो आप ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

Step 1. सबसे पहले Paynearby App को अपने मोबाइल में ओपन करें। 

Step 2. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं कई सारे ऑप्शन में से Balance Enquiry ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

Step 3. अब आपके पास जो भी बायोमेट्रिक डिवाइस है उसे अपने मोबाइल के चार्जिंग चेक से USB केवल की मदद से कनेक्ट करें। 

Step 4. अब स्क्रीन पर आपके सामने “Ok” का ऑप्शन नजर आएगा, तो उस पर क्लिक करें। 

Step 5. अब इस नए पेज पर सबसे पहले आप अपना आधार कार्ड नंबर डालें फिर अपना बैंक सेलेक्ट करें। 

Step 6. फिर अपना Active Mobile Number एंटर करें। 

Step 7. इतना करने के बाद Next पर क्लिक करें। 

Step 8. तो अब आपको अपना Fingerprint Verify करना होगा, इसके लिए आप नीचे दिए गए Scan Finger के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Step 9. अब आपके बाय बैटरी डिवाइस में एक लाइट ऑन हो जाएगा। अब आपको वहां अपना फिंगर लगाना है। 

Step 10. ताकि आपका आधार कार्ड से आपको वेरीफाई किया जा सके। 

Step 11. इतना करते ही आपका Balnace Enquiry का एक टैब नजर आएगा और इस पेज में आपको अपने वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। 

Step 12. इस तेरा घर बैठे अपने आधार कार्ड की मदद से एक बायोमेट्रिक डिवाइस की सहायता लेकर खुद ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। Paynearby App दुकानदारों के लिए एक बेहतरीन ऐप है। इसे वे लोगों को आधार कार्ड से पैसे निकालने की सेवा देकर कमीशन भी कमा सकते हैं। 

Aadhar Card से Bank Link है या नहीं कैसे पता करें?

दोस्तों वर्तमान में देश भर में कई ऐसे दुकानदार या CSC केंद्र है जो आपको आधार कार्ड के इसी तरीके का प्रयोग करके अपने आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने और पैसे निकालने में मदद करते हैं। 

तो चाहे आप घर पर यह काम कर रहे या किसी दुकान के माध्यम से आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें. आपके लिए पहले यह जानना जरूरी है कि आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट Link है या नहीं। 

अगर नहीं है तो अभी आप अपने बैंक खाता को अपने आधार से लिंक कर सकते हैं आइए पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताते हैं। 

  • सबसे पहले आप UIDAI की Official Website Uidai.gov.in पर जाएं। 
  • आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Aadhar Bank Linking Status पेज पर जाएं। 
  • अब यहां 12 अंकों का अपना आधार नंबर एंटर करें। 
  • फिर नीचे Security Code टैप करें। 
  • जानकारियां को भरने के बाद अंत में Send Otp के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब आपका आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • इस ओटीपी को डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें Enter otp का ऑप्शन दिखेगा तो आपको नीचे दिए गए एक बॉक्स में ओटीपी इंटर करना है। 
  • इतना करने के बाद फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं अर्थात आपके Linking Status की जानकारी आपको मिल जाएगी। 

सिर्फ Mobile Number से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना आवश्यक नहीं है। क्योंकि अगर आपके बैंक में मोबाइल नंबर अपने खाते से लिंक किया हुआ है तो आप सिर्फ एक Miss Call के जरिए यह जानकारी पा सकते हैं। 

नीचे आपको देश के सभी प्रमुख बैंकों के मिस कॉल नंबर की लिस्ट दी गई है। आपका इसमें से जो भी बैंक है। आप उस पर Miss Call करके आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

Axis Bank- 180041959592

Andra Bank- 092230113003

Allahabad Bank- 092241501504

Bank of Baroda- 092230113115

Bhartiya Mahila Bank- 092124388886

Dhanlaxmi Bank- 080677477007

IDBI Bank- 180084311228

Kotak Mahindra Bank- 180027401109

Syndicate Bank- 0966455225510

Punjab National Bank- 1800180222211

ICICI Bank- 0223025676712

Bank Of India- 0901513513514

Canera Bank- 0901548348315

Central Bank Of India- 0922225000016

Karnataka Bank- 18004251445517

Indian Bank- 08108781085

State Bank of India- 180011221119

क्या Paynearby से घर बैठे आधार से बैंक बैलेंस चेक करना फ्री है?

Nearby Spice Money जैसी अनेक App वर्तमान में मौजूद है उनकी मदद से आप ही पर बताए गए तरीके का प्रयोग करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप जैसे ही Paynearby जैसे किसी ऐप में रजिस्टर करते हैं तो आपको एक Retailer बनकर काम करने के लिए रुपया 665 रजिस्ट्रेशन आईडी के तौर पर चुकाने होते हैं। 

तभी आप खुद का या अन्य लोगों का आधार से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं या फिर निकल सकते हैं। 

क्या आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना पैसे निकालना सुरक्षित है?

जी, बिल्कुल आधार से बैंक बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के दौरान आपकी उंगली और अंगूठे की निशान से या वेरीफाई किया जाता है कि जिस व्यक्ति के आधार नंबर का आप इस्तेमाल कर रहे हैं वह व्यक्ति वहां पर उपस्थित है या नहीं। 

कोई भी व्यक्ति सिर्फ आपके आधार नंबर का पता करके इस तरीके से आपका बैंक बैलेंस या बैंक अकाउंट की कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता, जब तक आप उसे फिंगर नहीं देंगे। 

Note:- संक्षेप में कहा जाए तो यह प्रक्रिया सिक्योर है। हालांकि जब आप आधार से पैसे निकालते हैं तो आपको कुछ प्रतिशत पैसा चार्ज दुकानदार को देना होता है। 

निष्कर्ष!

तो आज आपने पढ़ा “आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें” हमें उम्मीद है कि इस लेख मैं आपको अपने मन में आएं सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा। अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में आप हमें पूछ सकते हैं। 

No comments:
Write comment