Tuesday, April 22, 2025

Blogging Meaning In Hindi | Blog का मतलब क्या है | Blogging और Blogger का मतलब जानें?

अगर आप Online आर्टिकल पढ़ते होंगे या तो लिखते होंगे तो आपने कई बार Blog Blogging और Blogger शब्द सुना होगा, तो इस लेख में हम इन शब्द का मतलब समझेंगे और जानेंगे कि इनका उपयोग कहा होता है। 

Blog (ब्लॉग) क्या हैं?

Blog का मतलब है कि कोई व्यक्ति या Small Group माहिती का आदान प्रदान करने हेतु Website Internet पे पब्लिश करता है जिसे नियमित रूप से Update करता हो। 
blogging Meaning in hindi
अगर आप माहिती को Website को इंटरनेट द्वारा पब्लिश करते हो जिसे आप नियमित तौर पर आर्टिकल लिखते हो, तो उसे वेबसाइट का ब्लॉक कहा जाता है। 

लोग Blog कई हेतु से लिखते हैं, जैसे कि माहिती प्रदान करने के लिए, किसी विषय में जानकारी देना है या Article लिखने हेतु, पब्लिसिटी के लिए, News, Internet के माध्यम से पैसे कमाने के लिए या ग्रुप बनाने के लिए या फिर रेगुलर अपडेट करने के लिए। 

Blog दो प्रकार से बना सकते हो: 

#1. अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर: 
आप अपना Blog, Website बनाकर भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Domin Name खरीदना होगा और अपनी Website की Hosting Service भी खरीदनी होगी, आप Wordpress, Joomla or Drupal जैसे Popular CMS (Content Management System) सॉफ्टवेयर को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हो। हालांकि वेबसाइट के डोमेन और Hosting के चार्ज अलग से देना होता है। 

Example: जैसे कि हमने Www.hindimyblogs.com Domin और Hosting Service खरीद के Blogger पर यह Website पब्लिश की है। 

#2. Blogging प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके। 
अगर आप अभी खर्च करना नहीं चाहते हो और अपना Blog लिखना चाहते हैं तो Free Blogging प्लेटफॉर्म जैसे की Blogspot, Medium, Tumblr जैसे फ्री Blogging प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यह सर्विस प्रोवाइड आपको अपना Domain (जैसे कि www.blogsput.com) का Sub- Domain (जैसे की Www.hindimyblogs.com) का इस्तेमाल करने और अपनी Hosting Service इस्तेमाल करने देते हैं। 

इसमें मुख्य प्रॉब्लम यह है कि आपको Limited Access मिलता है और आपको अपना खुद का Domain नहीं मिलता और Control Service प्रोवाइडर के पास रहता है। 

Blog को हिंदी में हम “लेख जो इंटरनेट पर है” कह सकते हैं। 

Blogging (ब्लॉगिंग) क्या है?

Blogging आने खुद की वेबसाइट (Blog) पे लिखने की क्रिया, अगर आप इंटरनेट पर वेबसाइट में आर्टिकल लिखते हैं तो यह क्रिया ब्लॉगिंग रहती है। 

ऊपर दर्शाए ब्लॉक पर लिखने की Activity (क्रिया) blog की Activity को Blogging (ब्लॉगिंग) कहते है। 

Blogging यानि नियमित रूप से किसी विषय में माहिती आदान प्रदान करना है तो वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से प्रकाशित करने की क्रिया। 

जिसमें व्यक्ति नियमित रूप से Website को Update करता है, जैसे कि Article लिख कर, Photo या और माहिती प्रधान नियमित रूप से करना। 

Blogger (ब्लॉगर) क्या हैं?

जो व्यक्ति पर दर्शाए ब्लॉक की Activity (क्रिया) करता के उसे व्यक्ति को ब्लॉगर कहते हैं। 

जो व्यक्ति नियमित रूप से किसी विषय में माहिती का आदान-प्रदान करने हेतु वेबसाइट को इंटरनेट के माध्यम से प्रकाशित करता है उसे व्यक्ति को ब्लॉगर कहते हैं। 

Blogger (ब्लॉगर) को हिंदी में हम “लेखक” कहते हैं 

निष्कर्ष!

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Blogging Meaning In Hindi, Blog का मतलब क्या है? बताएं दिए गए जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे। इस लेख से संबंधित अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

No comments:
Write comment