Thursday, November 9, 2023

RAM और ROM में क्या अंतर है | RAM or rom me kya hota hai पूरी जानकारी हिंदी में।


जैसा कि आप सभी जानते हैं कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण चीजों में RAM और ROM आते हैं। तो आज हम बताने वाले हैं कि RAM क्या है? और साथ में ही बताएंगे कि ROM और RAM मैं क्या अंतर है और इनका किस तरह से उपयोग किया जाता है पूरी जानकारी हिंदी में तो आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे हैं बहुत ही आसान तरीके से हम आपको बताने जा रहे हैं।


क्या आपने कभी सोचा है कि RAM क्या होती है? या ROM क्या होता है। अगर हां तो आपको इनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा। और साथ ही आप आज RAM और ROM में क्या अंतर है, ये भी जानने। अगर computer का इस्तेमाल किया है,या करते है। तो आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।


आप और हम सभी आज computer और mobile के द्वारा INTERNET के जुड़े हुए हैं और दिन-रात इसी द्वारा अपने कार्य करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके मोबाइल और केमिकल में ऐसी कौन सी चीजें होते हैं जिसकी वजह से हमारे सभी कार्य पूरे होते हैं।


कंप्यूटर पर हम अपनी सभी जरूरी चीजें समान बनाने के लिए करते हैं आज के टाइम में तो कंप्यूटर का महत्व और भी ज्यादा हो चुका है आजकल लगभग सभी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप है और वह उसका इस्तेमाल अपने अपने तरीके और अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हैं।


दोस्तों रैम और रोम के बीच का अंतर जानने के लिए सबसे पहले हमें यह समझना होगा रैम एवं रोम क्या है एवं उनके कार्य किया है रैम और रोम का अर्थ कार्य निम्नलिखित है।

आइए जानते हैं कि RAM क्या है,साथ ही ROM क्या है साथ ही इसके बाद आपको बताएंगे की RAM और ROM में क्या अंतर है।तो चलिए जानते हैं।


RAM ROM क्या होता है - What is RAM ROM?


कंप्यूटर और स्मार्टफोन के इस युग में शायद ही कई लोग होगा जिनको RAM और ROM जैसे टर्म के बारे में नहीं सुना होगा। क्योंकि जब से मोबाइल फोन की दुनिया रफ्तार पकड़ी है तब से रैम और रोम यह दोनों शब्द के बारे में हर एक लोगों के जुबान पर है चाहे वे टेक्निकल पर्सन हो आठवां नॉन टेक्निकल पर्सन।


अब बात आती है कि रैम और रोम इन दोनों शब्द में तो सभी लोग वाकिफ हैं पर टेक्नोलॉजी देखें तो शायद ही कुछ लोग होंगे। ऐसे में अगर आदि आप इसके बारे में अच्छी तरह जानते हैं तो बिल्कुल अच्छी बात है परंतु अभी आप इसके technicallities (तकनीक) को समझाने के लिए यहां तक आए हैं तो आप सही जगह हैं क्योंकि आज हम लोग इस टॉपिक में रैम और रोम के बारे में विस्तृत चर्चा करने जा रहे हैं वह भी कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के technicallities को ध्यान में रखते हुए।


1.RAM kya hai - what is RAM

RAM का full form, यानी पूरा नाम है-"random Access memory"और इसे "direct Access memory"भी कहा जाता है किसी भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए RAM का इस्तेमाल किया जाता है।


RAM में data और निर्देश cells में store रहता है प्रत्येक cell कुछ Rows एवं columns से मिलकर बना होता है जिसका अपना unique Address होता है। इसे cell path भी कहते है।CPU इन cells से अलग-अलग डाटा प्राप्त कर सकते हैं।


RAM दो type की होती है?

1.Static RAM - Static RAM SRAM का fullform है। इस प्रकार की रैम में डाटा छह ट्रांजिस्टर मेमोरी सेल की स्थिति का उपयोग करके संग्रहित किया जाता है। Stetic RAM का उपयोग ज्यादातर प्रोसेसर (cpu) के लिए कैश मेमोरी के रूप में किया जाता है।


2.Dynamic RAM -Dynamic RAM dram का मतलब Dynamic Random access memory है। यह एक प्रकार की देन है जो आपको एक विशिष्ट संधारित्र सर्किट के भीतर एक अलग संधारित में प्रत्येक बी डाटा को संग्रहित करने की अनुमति देता है डायनामिक रैम कई आधुनिक डेस्कटॉप कंप्यूटर की एक मानक कंप्यूटर मेमोरी है।


2.ROM Kya hai?


ROM का fullform "Read only memory"होता है। यह एक प्रकार की कंप्यूटर मेमोरी होता है जिसका उपयोग data को store करने के लिए किया जाता है। ROM एक प्रकार के स्थाई मेमोरी होता है मतलब कंप्यूटर को ऑफ कर देने पर भी इसमें data store रहेगा, इसलिए इसे Non-volatile memory कहा जाता हैं।

इसमें एक पीसी शुरू करने के लिए आवश्यक  प्रोग्रामिक है। जो बूट अप के लिए आवश्यक है या प्रमुख इनपुट/आउटपुट कार्य करता है और प्रोग्राम को सॉफ्टवेयर निर्देश रखता है।


कितने Type की होती है?

  • PROM -(programmable read only memory)

  • MRON-(masked read only memory)

  • EPROM -(Erasable And programmable read only memory)

  • EEPROM-(Electrically Erasable and programmable read only memory)

  • EAROM-(Electric Aterable read only memory)


आपको बता देते हैं कि जब हम इंटरनेट पर RAM के बारे मैं खोज रहे थे और अपने करीबियों से इसके बारे में जानने की कोशिश कर रहे थे तो हमारे सामने बहुत सारे ऑप्शन आया कुछ लोगों को यह भी पता था कि आखिर ये दोनों क्या होते हैं।


इसके अलावा अगर बात करें कुछ ऐसे लोगों की जो पिछले काफी समय में 1 स्मार्टफोन या लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे थे वहीं के बारे में जानते थे लेकिन इनके बीच में क्या अंतर होता है इस बात से वह सभी अन्भिग्य भी गए थे आइए अब शुरू करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इन दोनों के बीच में क्या बड़े अंतर हैं।


RAM और ROM का fullform

रैम का फुल फॉर्म - redam access memory

रोम का फुल फॉर्म - read only memory


RAM और ROM में क्या अंतर है?

1.RAM किसी भी मोबाइल और कंप्यूटर की स्पीड के लिए जरूरी होता है, वही ROM को किसी भी device मैं स्टोरेज के तौर पर यूज किया जाता है।


2.RAM मैं डाटा केवल कुछ ही समय के लिए या जब तक डिवाइस को रिफ्रेश यारियां स्टार्ट ना किया जाए तब तक रहता है, वही ROM का डाटा जब तक जाकर डिलीट ना किया जाए तब तक मौजूद रहता है।


3.ROM में आप Data को MB यानी megabyte में स्टोर कर सकते हैं।वही RAM मैं डाटा को GB मैं स्टोर कर सकते हैं।


4.RAM उस डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग लिया जाता है जिससे अभी cpu इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।


5.ROM और RAM दोनो ही motherboard जय ही हिस्से है लेकिन  रैम के बिना मदरबोर्ड कार्य नहीं कर सकता लेकिन रोम का होना मदरबोर्ड के कार्य करने के लिए अनिवार्य नहीं है यानी कि ROM किसी भी डिवाइस के लिए उतना मायने नहीं रखती जितना की रैम।


6.RAM और ROM मैं एक बड़ा अंतर यह है कि ROM मैं डाटा बिना पावर को भी सेव हो सकता है। जबकि RAM में ऐसा नहीं होता है।


7.ROM चिप information Store करने के लिए किसी भी तरह की पावर सप्लाई की जरूरत नहीं होती जबकि RAM मैप पावर सप्लाई हटने पर स्टोर इंफॉर्मेशन भी डिलीट हो जाती है।


8.RAM का इस्तेमाल कंप्यूटर में भी होता है उदाहरण के लिए आपके ब्राउज़र में खुले पेज को डाटा RAM मास्टर हो रहा है।


9.RAM ROM के मुकाबले अपेक्षाकृत ज्यादा तेज होती है रोम काफी ज्यादा सुस्त होती है इसका कारण यह भी है कि रैम किसी भी डाटा की केवल एक इमेज ही सेव करती है वही रोम डाटा को पूरी तरह से कॉपी कर लेती है।


10. अगर आप रूम में डाटा को सेव करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आपको एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना होता है हालांकि रैम में इसका उल्टा होता है इसमे  आप बड़ी तेजी से डाटा को सेव कर सकते हैं।


11.ROM में Data store करने की process काफी लंबी है और RAM में ये process काफी तेजी से आ जाती है।


12.RAM को आप किसी device मैं रोजमर्रा के कामों को करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसके अलावा ROM को महज उसी समय इस्तेमाल किया जाता है जब उस डिवाइस का निर्माण किया जा रहा होता है।


13.ROM का इस्तेमाल parmanent storage के लिए होता है।जबकि RAM का इस्तेमाल temporary स्टोरेज के लिए होता है।


RAM और ROM मिलते जुलते नाम लगते हैं और इनका काम भी मिलता-जुलता है लेकिन दोनों में फर्क है और दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग कारण के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल कैंप्यूटर या टैबलेट आदि में किया जाता है।


कंप्यूटर में कई ऐसी चीजें रहती है जो आम इंसान की समझ से बाहर हो जाती है। कई लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसके पास hardware से अनजान रहते हैं इसके हार्डवेयर में भी किसी चीज के बारे में पूछा जाता है तो उन्हें कोई जानकारी नहीं होती है।


RAM ROM क्या होता है?What is RAM ROM?

कंप्यूटर और स्मार्टफोन के इस युग में शायद ही कई लोग होगा जिनको RAM और ROM जैसे टर्म के बारे में नहीं सुना होगा। क्योंकि जब से मोबाइल फोन की दुनिया रफ्तार पकड़ी है तब से रैम और रोम यह दोनों शब्द के बारे में हर एक लोगों के जुबान पर है चाहे वे टेक्निकल पर्सन हो आठवां नॉन टेक्निकल पर्सन।

अब बात आती है कि रैम और रोम इन दोनों शब्द में तो सभी लोग वाकिफ हैं पर टेक्नोलॉजी देखें तो शायद ही कुछ लोग होंगे। ऐसे में अगर आदि आप इसके बारे में अच्छी तरह जानते हैं तो बिल्कुल अच्छी बात है परंतु अभी आप इसके technicallities (तकनीक) को समझाने के लिए यहां तक आए हैं तो आप सही जगह हैं क्योंकि आज हम लोग इस टॉपिक में रैम और रोम के बारे में विस्तृत चर्चा करने जा रहे हैं वह भी कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के technicallities को ध्यान में रखते हुए।


मोबाइल ROM क्या होता है?Mobile ROM kya hota hai?

मोबाइल के केस मे ROM का कनसेप्ट बदल जाता हैं। क्योंकि computer के केस मे तो हमलोग अच्छी तरह जानते है कि इसमें केवल फर्मवेयर डाला जाता है जिसकी जरूरत उसी सिस्टम की पावर ऑन होने के लिए तो था जरूरी इंफॉर्मेशन सेव रखने के लिए होता है परंतु मोबाइल के केस में हमेशा ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि मोबाइल में जिसे ROM कहा जाता है वही उसका INTERNAL STORAGE भी होता है।


अब बात आती है कि मोबाइल के INTERNAL STORAGE को ही ROM क्यों बोला जाता है। तो मोबाइल में जिसे रोम बोला जाता है वह वास्तविक में एक EEPROM आधारित FLASH CHIP होती है जिसके स्टोरेज क्षमता ज्यादा होती है और मोबाइल में रोम तथा इंटरनल स्टोरेज दोनों के रूप में एक सिंगल फ्लैश चिप का ही उपयोग किया जाता है। इसलिए इसे रोम कहा जाता है। हालांकि हर एक प्लेस स्टोरेज चिप को ROM नहीं कहा जा सकता है। ROM केवल उस चीज को कहा जाता है जिसमें READ ONLY का कनसेप्ट हो।


मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम तथा फर्मवेयर दोनों एक साथ ही चिप में डाले जाते हैं और इन दोनों को आसानी से बदला नहीं जा सकता जबकि कंप्यूटर में फॉर्म हो यार और ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों अलग-अलग होते हैं। फर्मवेयर ROM में तथा ऑपरेटिंग सिस्टम SECONDARY MEMORY (HDD,SSD) मैं डाले जाते हैं। इसके फर्मवेयर को आसानी से नहीं बदला जा सकता है परंतु ऑपरेटिंग सिस्टम को बदला जा सकता है।


मोबाइल में FLASH CHIP के ही कुछ हिस्सों उपयोग INTERNAL STORAGE के रूप में भी किया जाता है इसलिए इंटरनल स्टूडेंट को PART OF ROM कहा जाता हैं।


FAQ

RAM और ROM से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Q. रोम का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. रोम का फुल फॉर्म रीड ओनली मेमोरी (read only memory)


Q. रैम का फुल फॉर्म क्या है?

Ans. रेम का फुल फॉर्म रेडम एक्सेस मेमोरी (redom access memory) होता है।


Q.RAM क्या है?

Ans.RAM एक volatile memory होता है आधार जिसकी सारी डाटा power off होने के बाद गायब हो जाती है।


Q.ROM क्या है?

Ans.ROM एक non-volatile memory है। जिसमे एक बार डाली गई डाटा हमेशा के लिए सुरक्षित रहता है।


Q.RAM किस तरह की मेमोरी है?

Ans.RAM रेडम एक्सेस मेमोरी(redom access memory) हैं।


Q.ROM किस तरह की मेमोरी है?

Ans.RAM रीड ओनली मेमोरी (read only memory) है।


निष्कर्ष: -

दोस्तों हमे अमित है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको RAM और ROM क्या है। तथा इन दोनों में क्या अंतर है मोबाइल में रोम का मतलब क्या होता है इन सवालों का जवाब मिल गया होगा फिर भी किसी प्रकार का कन्फ्यूजन रह गई है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं आर्टिकल में आपको कैसी लगी इस प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरूर दें ताकि आपके सामने बेहतर से बेहतर आर्टिकल को प्रस्तुत किया जा सके इसी तरह से और भी आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए Oninhindi.com पर visit करते रहे। thank you 🙏


No comments:
Write comment