Friday, June 21, 2024

B Pharma kya hai | B Pharma course duration जॉब फीस सैलेरी पूरी जानकारी हिंदी में B.pharma course in Hindi


दोस्तों, आज की आर्टिकल है कि बी फार्मा कोर्स क्या है?कैसे करें? जॉब, फीस, सैलरी पूरी जानकारी देंगे मुझे आशा है कि आप को आर्टिकल पसंद आएगा तो आप हमारे पोस्ट पर बने रहें।


अधिकतर छात्र 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात यह सुनिश्चित करने में काफी परेशान रहते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है क्योंकि आज के समय में Compilation इतना बढ़ चुका है कि किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाना बहुत ही diggicult हो चुका है इसलिए छात्र किसी ऐसे कोर्स का चुनाव करना चाहते हैं जिसे करके वह भविष्य में अपना कैरियर बना सके। अभी आपने 12वीं कक्षा को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो सब्जेक्ट के साथ अच्छे नंबरों से पास किया है और आप मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं तो B pharma कर सकते हैं। जो आज के समय में बहुत ही pupular medical course में से एक है।


लेकिन इसे करने से पूर्व आपको इस कोर्स के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बी फार्मा कोर्स क्या है। B pharma के लिए क्या योग्यता होती है तथा इस कोर्स को करने के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान करना होगा। तभी आप भी अपना कैरियर बनाने के लिए B pharma course करने का मन बना चुके हैं और इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।


बी फार्मा एक कोर्स है जिसका सीधा संबंध मेडिकल से है यदि आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर आजमाना चाहते हैं तो बी फार्मा कर सकते हैं अब कुछ लोगों के मन में यह सवाल आ रहे होंगे कि बी फार्मा कोर्स करके क्या डॉक्टर बनाया जा सकता है तो इन सभी सवालों का जवाब हम आपको बताएंगे।


बी.फार्मा कोर्स क्या है What is B pharma course?

बी फार्मा  4 वर्षीय मेडिकल डिग्री कोर्स है। जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है। इस कोर्स को कोई भी अभ्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आसानी से कर सकता है। लेकिन इसके लिए आपको 12वीं की कक्षा में Physics,chemistry and bio etc। सब्जेक्ट से पास करने की आवश्यकता होती है। बी फार्मा कुछ करने वाले अभ्यर्थी के लिए medicines और उनके निर्माण के 786 खाए जाता है कि कौन सी दवाई किस बीमारी के लिए उपयोग होता है।


वर्तमान समय में हमारे देश में ही हैं बल्कि विदेशों में भी इस कोर्स को करने वाले अभ्यर्थियों की बहुत अधिक demand है यदि आप भी B.Pharama Course करने के लिए सोच रहे हैं तो आप आसानी से अच्छी जॉब प्राप्त करके अपना career बना सकते हैं या फिर आप चाहे तो अपना खुद का मेडिकल स्टोर खोलकर अपना Business भी शुरू कर सकते हैं यही कारण है कि अधिकतर विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद b pharma कोर्स करना काफी पसंद करते हैं यदि आप भी अपना बेहतर कैरियर बनाने के लिए बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं लेकिन आपको इसके लिए दिए जाने वाले Entrance exam के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारी आर्टिकल को लास्ट तक पढ़कर आप सभी Information प्राप्त कर सकते हैं।


बी फार्मा का पूरा नाम क्या है What is the full name of B Pharma

आपने कभी ना कभी कहीं ना कहीं बी फार्मा का नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं बी फार्मा का पूरा नाम क्या है यदि नहीं तो हम आपको बता दें कि बी फार्मा का पूरा नाम bachelor of pharmacy होता है।

बी फार्मा क्या होता है.


B Pharma एक अंडर ग्रैजुएट फार्मेसी कोर्स इस कोर्स की अवधि 4 साल की होती है जिससे अलग-अलग यूनिवर्सिटी के हिसाब से सिलेबस को 6 से 8 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है फार्मेसी ऐसी साइंस में है जिसके तहत मेडिसिन से जुड़ी रिसर्च की जाती है तब कभी भी किसी भी बीमारी के इलाज का खोजा जाता है तो फार्मेसी ही ऐसी क्षेत्र है जो बनाई गई दवाइयां का टेस्ट करता है और उन पर रिसर्च करता है ताकि उन मेडिसिन के इफेक्ट और साइड इफेक्ट को जाना जा सकता है और उसे ट्रीटमेंट के लिए उपलब्ध कराया सकता है फार्मेसी हेल्थ केयर इंडस्ट्री का सबसे अलग भाग होता है जो न केवल दवाइयों की टेस्टिंग करता है बल्कि दवाइयां को बनाने और मार्केट में सप्लाई का काम भी करता है।


बी फार्मा कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन। Qualification to b Pharma course

बी फार्मा कोर्स करने के लिए क्या Qualification इसके बारे में अभी आप जानना चाहते हैं तो हमने अब आपको नीचे उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है।

  • बैचलर ऑफ फार्मेसी बी फार्मा कर्ज को करने के लिए आपको 12वीं की कक्षा भौतिक विज्ञान,बायोलॉजी और रसायन विज्ञान विषय से उत्तीर्ण करनी होगी। जिसमें आपको कम से कम 50%अंक लाने होंगे।

  • जिन अभी आरती फार्मेसी में किसी भी प्रकार का डिप्लोमा कोर्स किया है वही इस कोर्स को करने के योग होते हैं।

  • अभी आप बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ही न्यूनतम आयु 17 वर्ष तथा अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए।

  • अगर आप किसी बेस्ट बी फार्मा कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।


एक्ट्रेस एग्जाम है जैसे- BHU b Pharma entrance test,MHT CET entrance test, gpat entrance test, WBJEE entrance test, BITSAT intense test.


आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है अभी आप अच्छी गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो लेकिन अभी आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर बी फार्मा की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं बी फार्मा कोर्स एंड कोर्स से अलग होता है क्योंकि सामान तौर पर हम ग्रेजुएट होने के लिए नियमित तौर पर कॉलेज नहीं जाते हैं लेकिन बी फार्मा में ऐसा नहीं है यदि आप नियमित तो पर इसको नहीं करेंगे तो आपको दवाइयों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिलेगी जिससे इस कोर्स को करने का कोई फायदा नहीं होगा। इसके लिए आपको नियमित रूप से कॉलेज जाना पड़ेगा।


B pharma कोर्स के विषय subject for b Pharma 

B pharmacy course एक 4 वर्षीय डिग्री कोर्स जिससे अभ्यर्थी को 4 वर्ष तक का सब्जेक्ट को पढ़ना पड़ता है बी फार्मा के अंतर्गत अभ्यर्थियों को कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने पड़ते हैं इसके लिस्ट नीचे दी गई है -

  • Applications

  • Advanced mathematics

  • Pharmaceutical microbiology

  • Anatomy, physiology and health Pharmaceutical analysis

  • Didactic mathematical biology

  • Basic electronics and computers education

  • On of the common diseases of pathophysiology

  • Drug jurisprudence and ethics

  • Pharmacognosy

  • Pharmaceutical chemistry

  • Ayurved

  • Pharmacy practice

  • Clinical pharmacy

  • Biochemistry 

  • Human anatomy and physiology

  • Pharmacology

  • Pharmacognosy

  • Pharmaceutical analysis and quality Assurance


Bharat की best B pharma के लिए टॉप collage 

भारत देश में कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज है जहां से आप B pharma course कर सकते हैं जिनमें से कुछ बेस्ट कॉलेज एस के बारे में हमने नीचे जानकारी उपलब्ध कराई है जहां से आप अच्छी तरह से फार्मेसी की पढ़ाई कर सकते हैं -

  • यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज,चंडीगढ़

  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

  • पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी,पुणे

  • गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी

  • मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मेसीटिकल साइंस, मणिपाल

  • Institute of chemical technology Mumbai

  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु

  • महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी,रोहतक

  • जादवपुर यूनिवर्सिटी,वेस्ट बंगाल

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली,पंजाब

  • गोवा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी,गोवा

  • LM college of pharmacy,Goa


बी फार्मा कोर्स के फीस B pharma course fees

बी फार्मा में Admission लेने से पहले आपको इसकी फीस के बारे में details में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि B pharma course प्रत्येक कॉलेजों में अलग-अलग फीस निर्धारित की गई है। प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा कोर्स करने के लिए आपको हर साल किया 40,000 से लेकर 100000 रुपया तक की fees जमा करनी होगी।

इसके अतिरिक्त आदि नाप सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा B pharma course करने के लिए बहुत कम फीस का भुगतान करना होगा लेकिन सरकारी कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए आपको बी फार्मा entrance exam के अच्छे अंकों के साथ qualify करना होगा। आप भारत के टॉप प्राइवेट कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई करते हैं तो आपको इससे भी अधिक फीस चुकानी होगी।


B pharma Entrance Exam बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम

जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण कर ली है तो वह छात्र आसानी से किसी भी प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मेसी करने के लिए direct admission ले सकते हैं लेकिन यदि अभ्यर्थी किसी अच्छे सरकारी कॉलेज में b Pharma course करने के लिए Admission लेना चाहते हैं तो उससे पहले डी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम देना होगा इन एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करने के पश्चात कोई भी अभ्यर्थी आसानी से किसी सरकारी कॉलेज से बी फार्मा कोर्स कर सकते हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी उपलब्ध कराई गई है.


        BITSAT

एंट्रेंस एग्जाम बैचलर ऑफ फार्मेसी ने Admission के लिए institute of technology and science,birla की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाती है जो भारत के टॉप कॉलेज एस में से एक है।


    WBJEE

या परीक्षा वेस्ट बंगाल के सुप्रसिद्ध कॉलेज West Bengal joint Entrance Examination Board के द्वारा छात्रों को है फार्मेसी एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है जिससे कोई भी अभ्यर्थी दे सकता है।


    EAMCET 

इसका पुरा नाम Engineering agriculture and common Entrance Test है। जिससे ट्रैक करने के बाद कोई भी छात्र आसानी से सरकारी कॉलेज में बी फार्मा कोर्स करने के लिए एडमिशन ले सकता है।


B pharma करने के बाद क्या करे?

दीवार में ऐसा कोर्स है। जिसे करने के पश्चात आपके सामने कई सारे career option होगे।

आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं।

  • B pharma करने के बाद आप आसानी से किसी भी बड़ी दवाई बनाने वाली कंपनी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

  • अभी आप जॉब नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का medical Store भी open कर सकते है।

  • इतना ही नहीं इस कोर्स को करने के उपरांत आप किसी भी health sector मैं कार्य कर सकते हैं।

  • आप प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ सरकारी सेक्टर में भी अच्छी job प्राप्त कर सकते हैं।

  • इतना ही नहीं आप एक pharmacist के रूप में किसी भी कॉलेज में कार्य कर सकते हैं।


बी फार्मा करने के फायदे (benefit of b Pharma course in Hindi)

  • बी फार्मा की डिग्री लेने के बाद राज फार्मेसी परिषद में रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके बाद अपनी खुद की मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।

  • बी फार्मा करने के बाद आप मास्टर डिग्री नहीं कर सकते हैं।

  • जो विद्यार्थी बी फार्मा करने के बाद टीचिंग के क्षेत्र में जाना चाहते है।तो उनके लिए लेक्चरर की जॉब का ऑप्शन भी है।

  • बी फार्मा करने के बाद आप कोई भी फार्मेसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं लेकिन यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब नहीं करना चाहते हैं तो सरकारी अनुसाधन में भी जॉब से काफी अधिक अवसर मिलते हैं।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप ग्रैजुएट्स तो होंगे ही साथ ही या जॉब ओरिएंटेड कोर्स भी है इसको करने के बाद जॉब के काफी सारे विकल्प मौजूद रहते हैं।


बी फार्मा करने के बाद के विकल्प (option after doing b. Pharma)

बहुत सारे ऐसे फ्रेंड होते हैं जो इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि बी फार्मा के बाद क्या कर सकते हैं और उससे उनके कैरियर में क्या बदलाव हो सकता है जब आप बी फार्मा कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद आप निम्न कोर्स भी कर सकते हैं जो आपको हमने नीचे बताया

  • Pharma (Master of pharmacy)

  • Course in clinical research

  • Drug store Management course

  • MSC pharmaceutical chemistry

  • Management programme in pharmacy


ऊपर पेपर बताए गए सभी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करके आप किसी भी मेडिसिन कंपनी में हाई प्रोफाइल की जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही सरकारी अनुसाधन में भी आप कार्य कर सकते हैं।


बी फार्मा के बाद जॉब के विकल्प (job option after b Pharma completed)

बी फार्मा करने के बाद जॉब के बहुत सारे विकल्प हैं आप अपनी पसंद से कोई भी विकल्प चुन सकते हो -

  • हॉस्पिटल फार्मेसी

  • टेक्निकल फार्मेसी

  • क्लिनिकल फार्मेसी

  • मेडिकल डिस्पेंसिंग स्टोर

  • रिसर्च एजेंसी

  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट

  • फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन

  • सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट

  • Health centre


इन सभी क्षेत्र में आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं अब हम जानेंगे कि बी फार्मा करने के बाद आप कौनसी में कंपनियां में जॉब प्राप्त कर सकते हैं बी फार्मा करने के बाद आप बन सकते हैं। एनालिटिकल केमिस्ट, health inspector, custom officer, डाटा मैनेजर, रेगुलेटरी मैनेजर, टीचर, hospital coordinator, मेडिकल टेक्निशियन, और क्वालिटी कंट्रोल एसोसिएट।


बी फार्मा करने के बाद मिलने वाली सैलरी (B pharma salery)

बी फार्मा करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है। इसका कोई सही डाटा नहीं है या निर्भर करता है कि आप कौन से क्षेत्र में काम कर रहे हैं अभी आप किसी फोन में से कंपनी में काम करते हैं तो आपकी सैलरी थोड़ी ज्यादा हो सकती है बजा किससे हॉस्पिटल में काम करने के लेकिन अभी आप शुरुआती दौर में हैं तो आपको 10,000 से लेकर 20000 के बीच सैलरी दी जाएगी जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी में बढ़ोतरी कर दी जाती है लेकिन वहीं अगर आप दूसरी तरफ सरकारी क्षेत्र में सैलरी की बात करें तो वह प्राइवेट सेक्टर की तुलना में काफी ज्यादा होती है ऐसे में सैलरी की बात करें तो आप अपना काम भी शुरू करके अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं जबकि आपका बी फार्मा कंप्लीटेड है तो आप मेडिकल स्टोर खोल कर भी अपना इनकम कर सकते हैं।


बी फार्मा और डी फार्मा में क्या अंतर है (difference between b.Pharma aur D.Pharma)

Bi Pharma graduation लेवल पर एक प्रोग्राम होता है जिसे आप दो तरीके से कर सकते हैं पहला तो नियमित आधार पर और दूसरा लेटरल एंट्री के आधार पर जो डी फार्मा के बाद किया जा सकता है आने डी फार्मा करने के बाद आपसे देल्ही बी फार्मा के दूसरे वर्ष में प्रवेश कर जाते हैं वही बात करें कि बी फार्मा की तो या डिप्लोमा स्तर का एक फुल टाइम कोर्स है बी फार्मा का कोर्स 4 साल का है वही डी फार्मा का कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होता है।


FAQ

B pharma course से जुडी question and Answer 

Q. बी फार्मा कोर्स कितनी अवधि का होता है?

Ans. यह एक degree कोर्स होता है जिसकी अवधि 4 वर्ष की होती है। जिसे 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है बी फार्मा करने के लिए आपको 4 साल पढ़ाई करनी होगी।


Q. बी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans. भारत में मौजूद अलग-अलग कॉलेज में बी फार्मा कोर्स करने के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है इसलिए आप किस कॉलेज में बी फार्मा के लिए एडमिशन ले रहे हैं उस कॉलेज पर पहले फीस के बारे में पता कर लें।


Q. बी फार्मा का पूरा नाम क्या है?

Ans. बी फार्मा का पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है जो मेडिकल लाइन से संबंधित कोर्स है।


Q. इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans. बी फार्मा कोर्स करने के लिए सबसे जरूरी क्वालिफिकेशन यह है कि आपको फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी से 12वीं कक्षा पास करनी होगी जिसमे आप कम से कम 50% अंक होना चाहिए।


निष्कर्ष: -

दोस्तों आज हम आपको आपने इस शादी कर के माध्यम से बी फार्मा कोर्स किया है इसे करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए तथा इसकी फीस के संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराएं हमें आशा है कि आपको हमारा या आर्टिकल पसंद आया होगा और ऐसे ही अमेजिंग आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉक पर विजिट करते रहें और इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल जवाब है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।Thank you 


No comments:
Write comment