Sunday, June 23, 2024

App kaise banaye | मोबाइल से एंड्रॉयड एप्स कैसे बनाएं

By:   Last Updated: in: ,

आजकल सभी लोगों के पास लगभग Android phone का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें हम अपनी जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन का डाउनलोड कर के उपयोग करते हैं इसी वजह से App developer भी ज्यादा android.app से बनाते हैं।

App kaise banaye

आजकल बहुत से लोग अपने बिजनेस को प्रमोट करने हैं और आगे बढ़ाने के लिए अपना खुद का एंड्राइड या बनाना चाहते हैं लेकिन App kaise banaye इसकी पुरी जानकारी उन्हें नही होते है। बहुत से लोग हमें यह बोलता है कि मोबाइल एप्स बनाने के लिए हमें coding की जानकारी होनी चाहिए , लेकिन आज मैं जो वेबसाइट के बारे में बात करने जा रहा हूं जिसमें ना तो कोडिंग की जरूरत है और ना ही कोई पैसे खर्च करने की बिल्कुल फ्री में mobile application बना सकते है।


क्योंकि अधिकतर लोग यही जानते हैं कि app बनाने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जैसे java अगर आपका java आती है तो आप आसानी से अपना ऐप मना सकते हैं अगर आप को "programming "नहीं आती है तो फिर आप App kaise banate hain अगर आप यह सोच रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बिना प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और बिना टेक्निकल स्किल्स जाने खुद का App kaise banaye इसकी पुरी जानकारी हम देंगे।


आज के इस डिजिटल युग में अधिकतर लोग online business को प्राथमिकता देते हैं और सभी online businesses मैं एक चीज जो जरूरी होती है वह है अपना खुद का एप्लीकेशन। किसी भी बिजनेस द्वारा ग्राहक को सुविधा के लिए एप्स को होना बहुत ही जरूरी है ऐसे में आप अपना खुद का एप्लीकेशन रहने से आपका बिजनेस को हैंडल करना काफी सुविधाजनक हो जाते हैं।


इसके अलावा कई लोग blog,poems,quotes लिखना काफी पसंद करते हैं अगर आप ना एप्लीकेशन होगा तो आप अपने blog खुद publish कर सकेंगे। आप mobile और computer दोनों से ऐप बना सकते हैं अगर आप नहीं जानते कि online business या अपने blog अथवा वेबसाइट के लिए app kaise banate है। तो आगे मैंने आपको एप्स कैसे बनाएं मोबाइल से अपना खुद का एप्लीकेशन कैसे बनाएं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिए हैं।


दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे की mobile App kaise banaye यानिकि Android application banane ke tarike। यदि आप android phone का इस्तेमाल है तो यह आपको पता ही होगा की mobile app kya hai, लेकिन mobile app कैसे बनाएं जाता है यह हर किसी को मालूम नहीं होता है। चलिए फ्रेंड्स बिना समय गवाएं हम आपको बताते हैं कि अपना खुद का मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाएं तो इसके लिए आप हमारे आर्टिकल पर लास्ट तक बने रहे हैं।


ऐप डबलपमेंट क्या है (APP DEVELOPMENT IN HINDI)

किसी भी ऐप को बनाने की प्रक्रिया को App development कहा जाता है। प्रक्रिया में App को design करना, Visualization और final testing की जाती है। आमतौर पर App Development के लिए coding (जैसे HTML, Java या C++) की नॉलेज होनी जरूरी होती है लेकिन बिना coding के भी App बनाए जा सकते है।


App development के अंतर्गत कंप्यूटर, एंड्राइड, ios आदि के लिए एप्लीकेशन बनाए जाते हैं इन एप्स को बनाने का काम एप डेवलपर करते हैं। अब जान लेते हैं बिना coding किए ऐप कैसे बनाएं।


Android Mobile app kaise banaye?

एक App बनाना थोड़ा मेहनत का काम हो सकता है लेकिन कई website है जो आपको इसे कम और काफी आसान कर देता है।"Appy pie appMakr"एक ऐसी वेबसाइट है तो without coding के एप्प कैसे बनाया जाता है इसकी step हम आपको बताते है।

  • सबसे पहले Appy pie appMakr website को open करे।

  • अपने App के नाम का चयन करे।

  • उसके लिए color scheme तैयार करे।और App के design को अच्छे से customize करे।

  • इसके बाद अपने App का सही तरह से परीक्षण (test) करें।

  • Test करने के बाद आप App को अपने device पर install करिए।

  • जो भी Features आपको लगता है आपके एप्स में होने चाहिए उन्हें Add कर दीजिए।launch करने से पहले उसे एक बार फिर test करना न भूले।

  • अब आपका App publish करने के लिए तैयार है जितना हो सके अपना App promote कीजिए और अपने Users से feedback भी जरुर लीजिएगा।


AppsGeyser से Apps कैसे बनाते है?

App बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है"Appsgeyser"यह वेबसाइट Free में App बनाने और उसे Download करने के सुविधा देती है इस website से  एप्स बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं। गूगल में उसके नाम को सर्च कर वेबसाइट में जा सकते हैं इस वेबसाइट से यह बनाने का तरीका नीचे बताया गया है आप सिर्फ मेरे दिए गए स्टेप को follow करे। 


Step 1. Appsgeyser website को open करे।

सबसे पहले अपने computer या mobile के browser पर AppsGeyser website को open करके,create now पर क्लिक करें।


Step 2. Category चुने 

आपको किस तरह का App बनाना है उसकी category choose करे। Website,browser,messenger आप कोई भी category choose कर सकते हैं। अगर आप Android App बनाना चाहते हैं,तो website option पर क्लिक करें।


Step 3.Website का URL डाले 

Website create करने के लिए आपको website का URL डालना पड़ेगा।उसके बाद आप next पर click करके अपने App का Name,Icon,description सब कुछ डालिए और create option पर click कर दीजिएगा।


Step 4. ईमेल आईडी और passward डाले 

अब आप अपने App के लिए Email ID दीजिए और उसे एक नया password देकर sign up option पर कीजिए। आपके दिए गए Email ID पर एक confirmation mail आएगा,उसमे दिए गए Link पर click करके verify करे।


Step 5. अपना App download कर open करे।

Email verification के बाद आप AppsGeyser website के Dashboard में जाकर,वहां दिए गए link से App download कर लीजिए।download होते ही आपका App तैयार हो जायेगा।


AppsGeyser se App banane के फायदे

AppsGeyser website पर मोबाइल एप्स बनाने के लिए बहुत सारे फायदे हैं आप इस पर किसी प्रकार का free App बना सकते हैं वह भी सिर्फ 2 से 3 मिनट के अंदर तो Appsgeyser पर App बनाने के लिए कुछ फायदे के बारे में जान लेते हैं।

  • AppsGeyser की मदद से आप अपना पसंद का एप्लीकेशन बना सकते हैं।

  • AppsGeyser पर apps बनाने के लिए कोई charge नही लगता है। ये बिलकुल free website हैं।

  • Appsgeyser पर App बनना बहुत ही सिंपल है हर कोई बना सकता है।

  • AppsGeyser पर ऐप बनाने के लिए coding सीखने की जरूरत नहीं है।


खुद का मोबाइल एप्स कैसे बनाएं इससे जुड़ी कुछ सवाल जवाब

FAQ

Q. फ्री ऐप कैसे बनाएं?

Ans. आप ऊपर बताई गई AppsGeyser website से free में अपना खुद का App बना सकते हैं।


Q. ऐप बनाने से क्या फायदा होता है?

Ans. ऐप बनाने से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के साथ-साथ उसे आगे भी बढ़ा सकते हैं इसके अलावा आप अपने एप्लीकेशन में Advertisement,Affiliate marketing और refferal marketing के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।


Q. क्या में game App बना सकते हूं?

Ans. जी हां,आप appsgeyser website से gaming App बना सकते हैं।


Q. अपना App बनाने में कितना खर्च आता है?

Ans. ऐप बनाने के लिए कम से कम 5000 से ₹10000 का खर्चा सकता है इसके अलावा यह इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह का एप्लीकेशन बनाना चाहते हैं और उसमें कौन-कौन से फीचर्स को रखना चाहते हैं।


Conclusion

Khud ka App kaise banaye अब आप इसके बारे में समझ गए होंगे जिससे आप अपनी खुद का वेबसाइट अथवा ब्लॉक के लिए अपने बिजनेस के लिए Android  App बना सकते हैं वह भी बिना टेक्निकल स्किल्स जाने बस इसके लिए आपको Appsgeyser.com website पर जाकर अपने कैटेगरी मैं android.app कैटेगरी को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको कुछ जरूरी डिटेल्स डालना है और sign up पर क्लिक करके इसके बाद आपको ईमेल आईडी वेरीफाई  करना होगा, अब आप website deskboard पर जाकर अपना  application Download कर सकते हैं।


उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट khud ka Mobile apps kaise banaye को पढ़कर आप समझ गए होंगे कि android एप्लीकेशन कैसे बनाएं। अगर इस आर्टिकल से रिलेटिव कोई भी सवाल होता हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों को साथ शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे www.oninhindi.com ब्लॉक पर विजिट करते रहें।


No comments:
Write comment