Thursday, November 9, 2023

[ Top 25+ ] Mobile Me Photo Saaf Karne Wala Apps Download | बेस्ट फोटो साफ करने वाला ऐप कौन सा है

Photo Saaf karne wala App


नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से जाने वाले हैं। Photo Saaf Karne Wala Apps Download और फोटो साफ करने के लिए कौन सा एप्स सबसे अच्छा और बढ़िया है? दोस्तों हम सभी के पास Android mobile phone होते ही हैं। लेकिन कुछ लोगों को सेल्फी, फोटो लेने की काफी शौक होता है। कुछ मोबाइल में कैमरा अच्छा तो आता है लेकिन कुछ कमी रह जाती है। 


जैसे चेहरे पर फोड़े, फुंसियां, दाग, धब्बे कोई भी चिन्ह होते हैं। जो फोटो खींचने पर दिखाई देती है। ऐसी स्थिति में photo editor की सहायता ले सकते हैं। लेकिन कुछ फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा फोटो को साफ करने वाला एप्स कौन सा है। किसी को पता नहीं होता है। चेहरा गोरा करने के लिए फोटो साफ करने वाला ऐप्स की जरूरत होती है। वह सभी अब आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर काफी बेकार भी एप्स होते हैं। इसीलिए यहां पर सबसे अच्छा फोटो साफ करने का एप्स की जानकारी मिलेगी। जिन्हें पूरा वर्ल्ड वाइड इस्तेमाल किया जाता है और इनका उपयोग करके आप का फोटो 100% साफ होगा, इसका राजनीतिक तो मैं दे सकता हूं। तो चलिए शुरू करते हैं आज का  हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहें ताकि आपको विस्तार से जानकारी मिल सके। 


Photo Saaf Karne Wala Apps - बेस्ट फोटो साफ करने वाला ऐप 

दोस्तों यहां पर मैं आपको इन Apps का पूरा लिस्ट दूंगा जो Google Play Store के सबसे Popular और Most Download Apk हैं और सभी Apps में कुछ अलग अलग फीचर देखने को मिलेगा। 


जैसे आपका फोटो पुराने जमाने का है और आप उस फोटो को साफ करना चाहते हैं उसमें Colour Add करना चाहते हैं तो उसके लिए एक अलग ऐप दूंगा। और वहीं पर फोटो में चेहरा को साफ करना चाहते हैं जिससे फोटो गोरा हो जाएगा और साफ दिखने में लगे ऐसा apps भी दूंगा। 

मतलब कि दोस्तों आप जिस भी तरह का फोटो साफ करना चाहते हैं उन सभी का ऐप में आपको देने वाला हूं और इन सभी ऐप को डाउनलोड प्ले स्टोर से कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।


Remini Ai हमारे लिस्ट का सबसे पहला और सबसे बेस्ट एप्स है ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि इसका इस्तेमाल मैंने खुद किया है इसमें आप अपने खराब से खराब फोटो को मिनटों में साफ कर सकते हैं और फोटो की Quality को Enhance कर सकते हैं। 


इसमें हमें फोटो को खुद से एडिट करके साफ करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि यह ऐप Ai Technology पर काम करता है जिसमें फोटो अपने आप साफ हो जाता है। हमें सिर्फ अपने खराब है और Blurist फोटो को इस ऐप में अपलोड करना होता है। 


और यह थोड़ी देर Processing करना पड़ता है उसके बाद हमारे खराब फोटो को साफ कर देता है जिसे हमें Download करना पड़ता है तो फोटो को साफ करने के लिए हमें सिर्फ इतना ही करना पड़ता है। 


इसमें फोटो को पहले की अपेक्षा Enhance करने के लिए और भी ऑप्शन देखने को मिलता है जैसे हम Old Black & White Photo को Colourful बना सकते हैं और फोटो की Pixels को इनक्रीस कर सकते हैं इसके अलावा और भी पिक्चर देखने को मिलता है। 


Remini Ai ऐप की फीचर्स

  • Enhance Photo Quality

  • ReStore old memories

  • High quality portraits

  • Increase pixel with AI

  • Repair old, blurry, scratched photos

  • Sharpen and unblur out of focus pictures


1.Ramini App se Photo Kaise Saaf Kare? 

Ramini App से फोटो साफ करने के लिए हमने कुछ स्टेप बताएं जिसको फॉलो करके आप आसानी से किसी भी फोटो को साफ कर सकेंगे वह भी अच्छी क्वालिटी में कर सकते है।


Step 1. Photo साफ करने के लिए Ramini AI app को सबसे पहले Google play store से Download कर ले। 


Step 2.App Download होने के बाद इसे Open करे। 


Step 3. अब आपको इस ऐप की कुछ Sample देखने को मिलेगा आप सभी को Skip करे और App की Home Page पर जाए। 



Step 4. अब आप जिस फोटो को साफ करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। 


Step 5. अब यह फोटो को थोड़ी देर प्रोसेसिंग करेगा और साफ फोटो आ जाएगा जिसमें फोटो पर Before & After का लाइन होगा और लाइन को बाएं तरफ खिसकाएगे, तो आपका पूरा फोटो साफ हो जाएगा। 


Step 6. अब आपको ऊपर में Download का icon देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करके आप साफ किए गए फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं। 



2.PicsArt Ai - Photo साफ करने वाला ऐप 

दोस्तों अगर मैं दूसरा फोटो साफ करने वाला ऐप की बात करें तो Picsart Ai आप आपके लिए बेहतरीन है इसलिए हमने इस ऐप का दूसरी सूची में रखा है। 

अगर इस ऐप की Rating की बात करें तो 4.2 की है तो आप समझ सकते हैं इस ऐप की खासियत क्या है। इस ऐप को हमने बहुत दिनों से इस्तेमाल कर रहा हूं। इसका Result मैं खास मिला इसलिए मैंने आपको बताया है और PicsArt Ai App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 


Important points:- PicsArt App आपको 7 दिन के फ्री ट्रायल के लिए देता है अगर आपको यह पसंद आता है तो आप इसका Subscription ले सकते हैं। हमने यहां Free Version इस्तेमाल करने का तरीका बता रहा हूं। आप चाहें तो रुपया 54 देकर 1 महीने के यूज कर सकते हैं। चलिए इसके लिए हम कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। 


Step 1. सबसे पहले इसे Play Store से Download करके Install कर ले। 


Step 2. फिर Google या Facebook से Login करे। 


Step 3. अब आप Continue 7 -Day Free Trail पर क्लिक करें या फिर Back Option पर क्लिक करें। 



Step 4. अब आप + पर क्लिक करें और अपना Photo select करे। 


Step 5. इतना करते ही आपका फोटो साफ हो जाएगा इस तरह से आप अपना फोटो को क्लीन कर सकते हैं। और अपने गैलरी में इसे सेव कर सकते हैं। 



3.B612 Camera & Photo साफ करने वाला ऐप 

B612 का नाम तो आपने जरुर सुना होगा यदि आपने B612 का नाम सुना है तो अब जान जाए यह एक बहुत ही बढ़िया ऐप है जिसमे आप Photo Clean कर सकते हैं। 

इसमें आपको एक नही बल्कि बहुत सारे Filters देखने को मिल जाता है जो केवल Photo को साफ़ करने के लिए बनाया गया है और खासकर आप अपने Selfie खींचे गए Photo Clean कर सकते हैं। 


इसमें आपको Live Camera का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमें आप सेल्फी और फ्रंट कैमरा का फोटो Real Time में साफ कर सकते हैं यदि चेहरे पर दाग, धब्बे, कालापन आदि है तो उन्हें साफ करके चेहरा को गोरा भी बना सकते हैं। 


B612 ऐप का Featurs

  • Borders and Crop

  • Decoration Stickers & Texts

  • MORE Natural Portrait Edit

  • Advanced color Edit

  • Verious filters & Effects

  • Ar Makeup

  • Smart Beauty

  • Smarter Camera


इस ऐप को Google Play Store पर Ratting 4.2 की है। और इसका Download 500M+ की है। 


Step 1. सबसे पहले Google play store से इसे डाउनलोड करके अपना फोन में इंस्टॉल करें। 


Step 2. फिर उसमें अपना एक फोटो को अपलोड करें जिसको आप साफ करना चाहते हैं। 


Step 3. Photo Upload करने के बाद autometic photo साफ हो जाएगा, जिसे आप अपने Gallery में save कर सकते हैं। 


4.Photo Tune - Ai Photo Enhancer फोटो साफ़ करने वाले ऐप

Photo Tune पुराने फोटो, अस्पष्ट, छतिग्रस्त और unclear फोटो को बिल्कुल साफ और हाई क्वालिटी में परिवर्तित करता है। ऐसा करने में इसका Ai photo Enhancer फीचर की मदद करता है और बिल्कुल जॉइनिंग ऐप है। 


क्योंकि मैंने खुद इस App का Analysis किया है और यह योग भी करके देखा है इस तरह के Ramini Type App वाकई में Face Clean करने के लिए सबसे अच्छे होते हैं। 


इससे आप अपने किसी भी Damaged Photo को 200%,  400% ओर 800% तक high Quality Resolution में सिर्फ एक ही क्लिक में कर सकते हैं और यह किसी चमत्कार से बिल्कुल कम नहीं है। 


और ऐसा नहीं है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी Graffic नॉलेज की जरूरत है बल्कि यह एक Easy To Use है जो Ai algorithm मैं वर्क करता है जैसे कोई बिगिनर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग  4.2 की है और Download 1M+ की हैं। 


Photo Tune App Feature -Length

  • Enhance fix Blurry & Pixelated shots

  • Beauty Enhance Your face

  • Recolor bring Colour to old photo

  • Increase Pixels Hoti 2X

  • Restore Memories Fix old photo

  • HDR make Photos Vibrant


5.Snapseed से Photo Saaf कैसे करें? 

Snapseed App के बारे में आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं। Snapseed एक ऐसी App है जो अभी के टाइम में बहुत तेजी से Growth कर रही है। 


Snapssed जो कि Google के द्वारा Develop किया गया है तो आप समझ सकते हैं कि जो चीज गूगल का होती है वह कितना बढ़िया Product होता है। इसमें आपको बहुत सारे फीचर देखने को मिलता है और मिलेगा क्यों नहीं यह गूगल का जो ऐप्स है। 


अगर मैं इस ऐप की सबसे खास फीचर की बात करें तो इसमें आप फोटो क्लिक करके साफ कर सकते हैं। फोटो को अपने हिसाब से सजा सकते हैं। Snapssed App को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस आपके फोन में इस ऐप को Install करे और फिर फोटो select करें या फिर अपना फोटो क्लिक करें उसके बाद आपका फोटो तुरंत साफ हो जाएगा। 


Snapseed App आप Google Play Store से Download कर सकते हैं और इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं।  


Snapseed App Feature -Length

  • Healing, Brush & 29 Tools

  • Selective Filter Brush

  • Tune

  • White Balance

  • Retouch Exposure & Brightness

  • Healing

  • Vignette


6. FaceTune - Photo साफ करने वाला ऐप 

Facetune जिसका नाम सुनकर ही पता चलता है कि यह सिर्फ चेहरा साफ करने के लिए ही बनाया गया है और बिल्कुल ऐसा ही है हम इसका इस्तेमाल करके फोटो या चेहरे पर मौजूद Pimples, Damages और Scratches को चुटकियों में से साफ कर सकते हैं। 


इसमें हमें Reshape का ऑप्शन मिलता है जिसका अर्थ होता है चेहरे को अपने मर्जी अनुसार एक आकर्षक लुक लेना मतलब की फोटो में चेहरा मोटा है तो उसे पतला करना है और जैसी चाहे वैसा आकार देना। 


अगर फोटो में कोई Unwanted Object जिन्हें आप साफ करना चाहते हैं तो इसमें Vanish का ऑप्शन मिलता है जिससे कोई भी Unwanted Object को Remove किया जाता हैं। 


ऐसा नहीं है कि FaceTune में सिर्फ इतना ही ऑप्शन देखने को मिलता है बल्कि इसमें और भी Advance Feature दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। 


Facetune App Features

  • Reshape

  • Smooth skin or Wrinkled Clothing

  • Filters

  • Enhance Makeup & Contour

  • White Teeth or Anything Else

  • Backdrop Switch up Background

  • Hair change colours in a tap


7. Fotogenic: Face & Body Tune फोटो साफ करने वाला ऐप 

Fotogenic भी एक कमाल का एप्लीकेशन है जी हां दोस्तों Fotogenic को अभी तक 5M+ download किया जा चुका है और इसका इस्तेमाल किया है उसने Fotogenic App की प्रशंसा की है। 


इसकी प्रशंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे अभी तक 4.8 का Ratting मिला हुआ है। तो आप समझ ही गए होंगे कि यह किस Leval का App हैं। 

इसमें हमें Face को Saaf करने के लिए इतने सारे ऑप्शन मिलता है जिसकी कोई हद नहीं है आप फोटो को 100% Image अपना हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और फोटो को साफ करना इसके लिए चुटकी का खेल है। 

इसमें आप फोटो में मौजूद दांत को वाइट कर सकते हैं और तब जब खुद दूरी है तो उसमें एक smoothness डाल सकते हैं इसके अलावा भी इसमें अनगिनत तरीके हैं चेहरा साफ करने के लिए। 


Fotogenic App Features

  • Colour Replacement

  • Funny Brushes

  • Mask

  • Body Building

  • Clone

  • Make up

  • Smooth

  • N

  • Bronze skin

  • Defocus


8. Face Blemish Remover फोटो साफ करने वाले ऐप 

Face Blemish Remover आपके चेहरे को परफेक्ट बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप में से एक है मित्रों इसमें आपको Pimple Remover, Acne Remover और Skin Smoothing का ऑप्शन देखने को मिलता है। 


Blemish Remover आपके चेहरा Clean करने के लिए कड़ी मेहनत करेगा मतलब कि आप अपने फोटो है चेहरे से जो भी Dark spot, pimple वाले क्षेत्र को सेलेक्ट करना होगा और यह उसे पूरी तरह से हटा देगा। 


यह आपको आपकी त्वचा के रंग को प्रभावित किए बिना एक प्राकृतिक रिटच देगा जो देखने में एक असल Photo की तरह ही लगेगा जिसे आप चाहे तो आपने Social Media Account मैं पब्लिश भी कर सकते हैं। और भी बहुत सारे फ्यूचर है जो आपको हम नीचे बता रहे हैं। 


Face Blemish Remover App Features

  • Remove Blemish

  • Make your skin smooth

  • Apply lens

  • Tons of Makup option

  • Lipsticks

  • Hair changer


इस Application को google Play Store पर 4.0 की Ratting मिली हुई है साथ ही 5M+ download किया जा चुका है। 


9. Youcam Perfect फोटो साफ करने वाला ऐप

दोस्तों यह भी एक Popular फोटो को साफ करने वाला ऐप है। इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे अभी तक 100M दुनिया भर के लोगों  द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। 


Youcam Perfect में Photo को Decorate किया जाता है मतलब की Photo में आप अलग-अलग प्रकार का स्टीकर लगा सकते हैं। और कुछ Text लिख सकते हैं जिसमें फोटो भी साफ हो जाएगा, और हमारा फोटो Decorate भी हो जाएगा। 


स्टिकर से मुझे याद आया कि इसमें आपको 300 से जायदा स्टीकर इस्तेमाल करने के लिए मिलता है जो एकदम Free Use है जिसका इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने जेब से ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। 


इसमें बहुत सारे Magic Brush का भी फीचर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके फोटो के ऊपर Twinkle, Tic-tac-toe , Fantasy watermark लगा सकते हैं जो Colorful होगा और देखने में तरंगों की तरह लगेगा। इस ऐप को 4.3 की ratting भी मिला है। 


Youcam Perfect App Features

  • Smile Feature

  • Remove object Erase in one Tab

  • Get Bright white teeth

  • Perfect pics

  • Create Memories

  • Magic brush

  • Layer up Photos


10. Sweet Snap (चेहरा साफ करने वाला ऐप)

दोस्तों Sweet Snap एक Live Sticker App है मतलब कि इसमें आप फोटो या सेल्फी खींचते हैं तो एक स्टीकर का लेयर चढ़ा सकते है। जो आपके फोटो को Funny Moment देने का काम करता है और आपको कुछ अलग Experience देता है। 


ऐसा नहीं है इसमें आप सिर्फ Sticker का Use Live Camera मैं ही कर सकते हैं बल्कि गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो में स्पीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं और चेहरा को साफ करने के लिए इसमें क्लीन नाम का Popular Filters भी देखने को मिलता है। 


आप चाहे तो इसका इस्तेमाल करके Funny Meme photo बना सकते हैं और इसे आपने Social Media Account मैं शेयर कर सकते हैं जिससे आपको बहुत Popularity हासिल होगी। इसकी Ratting 4.1 star मिली है। और इसका Download 100M+ हैं। 


Sweet snap App Features-

  • Live sticker Beautiful snap

  • Beauty camera to Be A super ster

  • Create funny Meme

  • Quick Editing

  • Share with Friends

  • Gif & Boomerang

  • Smart cutout 


11. EnhanceFox - Photo saaf karne wale apps 

इस ऐप का नाम बहुत ही पावरफुल लग रहा होगा। यार वाकई में EnhanceFox एक powerfull ऐप है जिसमें आप फोटो की क्वालिटी Enhance तो कर ही सकते हैं इसके अलावा आप video को भी साफ कर सकते है और video की quality को Enhance कर सकते है। 


तो इससे साबित होता है कि यह एक video साफ करने वाले एप्लीकेशन है जिससे वीडियो की क्वालिटी को भी इंप्रूव किया जा सकता है। 


दोस्तों अभी आपके पास कोई पुरानी फोटो है जो एक black & white images हो उसे आप Realustic color में Restore कर सकते है और black & White Photo को colorfull बना सकते हैं जो एक मस्त फीचर है। इस ऐप को Google Play Store पर 4.4 की Ratting मिली है। और साथ ही 1M+ download किया जा चुका है। 


EnhanceFox App Features - 

  • Make blurred photos clear

  • RESTORE EVERY DETAILS OF VIDEO

  • Colorize b& w photos

  • Frame rate changer

  • ReStore old Photos Repair Clarity & Focus

  • Scan Photo Auto Detect & Enhance 


12. Adobe Photoshop Fix- Photo saaf karne wala App 

यदि आप एक Branded App की तलाश कर रहे हैं जिसमें कोई बड़ा Brand का नाम छुपा हुआ हो तो आपको Adobe Photoshop Fix का इस्तेमाल करना चाहिए। 


जो खासकर Pic App साफ करने और फोटो की Quality को Enhance करने के लिए बनाया गया है इसमें आप Easily फोटो को Refine और Enhance कर सकते हैं। 


ऐसे तो इसमें अनेक ऑप्शन देखने को मिलता है जिसकी कोई गिनती नहीं है क्योंकि Adobe Photoshop की तरफ से बहुत सारे Apps, Software और PC Tools देखने को मिलता है जिसमें आप sign in करके इन सभी को एक्सेस कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इतने पॉपुलर है जो कि हर फोटो शॉप पर आपको कंप्यूटर में यही एप्स का इस्तेमाल करता है और इसकी गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग की बात करें तो 4.1 की है। और Download 10M+ की अभी तक का हैं। जो कि एक बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है। 




Adobe Photoshop Fix App Features -

  • Liquify

  • Heal and Patch

  • Smooth

  • Lighten amd Darken

  • Color

  • Paint

  • Defocus


FAQ

Q. फोटो साफ करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

Ans. फोटो साफ करने के लिए सबसे अच्छा ऐप Remini हैं। 


Q. खराब फोटो को साफ कैसे करें? 

Ans. फोटो को साफ करने के लिए आप Photo Tune और B612 App का इस्तेमाल करिए। 


Conclusion 

आज हमने Photo Saaf करने वाले ऐप की जानकारी दी है उम्मीद करता हूं कि आपको आज का आया आर्टिकल पसंद आया होगा और आपने फोटो साफ करने के लिए कोई एक एप्लीकेशन को जरूर पसंद किया होगा।

अभी आप अभी भी कंफ्यूज हैं इन में से किसी एक एप्लीकेशन को चुनने के लिए तो आप सबसे पहले वाला Remini Ai App  का Use कर सकते हैं या सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है जो फोटो को साफ करता है और इसका उपयोग मैंने खुद करके भी देखा है। 


अभी अभी भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उसे भी जानकारी मिली सके। जय हिंद, जय भारत। 

No comments:
Write comment