Sunday, October 15, 2023

Disappearing Messages Meaning in Hindi | Mute Notification Meaning in hindi


Disappearing Messages Meaning in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आज ऐसे ट्रिक के बारे में हम जानेंगे, जिसका हमे आज के digital Life में बहुत जरुरत होती है, आप सोच रहे होगे क्या है ये Disappearing Messages" का मतलब क्या है गायब होने वाला Message" होता है। Whatsapp में Disappearing Messages का एक Feature है। Whatsapps की Settings में जाकर on या off करना पड़ता है। 



Disappearing Messages Meaning in Hindi


Disappearing Messages Meaning in Hindi 

Disappearing Messages का हिंदी मतलब गायब होने वाले Message में एक settings Mode होता है, जिससे आप Whatsapp पर Message गायब होने वाले मैसेज भेज सकते है। 


यदि आप अपने Mobile में Disappearing Messages Mode या Disappearing Messages को On करके किसी को Whatsapp पर message भेजते हैं, तो वो Message कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं।


यह Mode On करने के बाद आपके द्वारा किसी से की गई Chat, व्यक्तिगत चार्ट या Group Chat, में भेजे गए सभी मैसेज 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाएंगे, इस ऑप्शन को चुनने का असर चैट के सभी मैसेजेस पर पड़ता है, इस Mode को On करने से पहले भेजे गए या रिसीव किए गए मैसेज (Sent or Receive Messages) गायब नही होते हैं। 


Chat कर रहे दोनों तरफ के यूजर्स (Both side users) मैं से कोई भी इस मोड़ On या Off कर सकता है। इसके साथ ही ग्रुप चैट में किसी भी सदस्य के द्वारा गायब होने वाले मैसेज मोड़ को On या Off किया जा सकता है। Group Admin चाहे तो ग्रुप की सेटिंग अपने हिसाब से बदल सकता है जिसमें सिर्फ एडमिन ही "गायब होने वाले मैसेज" Mode को On या Off कर सकते है। 


Whatsapps की Media Files अपने आप आपके Mobile Device पर Download हो जाती है, यदि "गायब होने वाले मैसेज " Mode On है। तो चैट में भेजी गई Media Files WhatsApp से गायब हो जाएगी, Autometic Download Featured On होने की वजह से वे Files आपके Device पर Save हो जायेगी, आप whatsapp की Settings> Storage और data Section में जाकर Autometic Download Featured को off भी कर सकते है। 


यदि कोई Users 7 दिन तक अपना व्हाट्सएप ओपन नहीं करता है, तो mobile mein receive हुई WhatsApp message अपने आप गायब हो जाएगा। या फिर ऐसी भी हो सकती है कि व्हाट्सएप खोलें जाने तक Notification में उस Messages का Preview दिखाई दे। 


किसी Whatsapp Message का जवाब देने पर उस मैसेज को कोर्ट किया जाता है। अभी आप गायब होने वाले में से का जवाब देते हैं, तोबा व्हाट्सएप मैसेज 7 दिन बाद भी चैट में कोट किए गए मैसेज के तौर पर दिखाई देगा। और अभी आप गायब होने वाले मैसेज का ऐसी चैट पर Forward करते हैं जिस पर गायब होने वाले मैसेज Mode Off हैं, तो वह व्हाट्सएप मैसेज उस चैट से गायब नहीं होगा। 


आदि व्हाट्सएप मैसेज गायब होने से पहले यूज़र मैसेज का बैकअप लेता है, तो वह मैसेज save हो जाता है फिर बैकअप से मैसेज को Restore करने पर गायब होने वाले व्हाट्सएप मैसेज मिट जाते हैं। 


गायब होने वाले मैसेज मोड़ को उपयोग सिर्फ ऐसे लोग के साथ ही करें, जिन पर आप भरोसा करते हैं क्योंकि ऐसा हो सकता है कि किसी ने ऐसे मैसेज गायब होने से पहले ही उन्हें किसी दूसरे को फॉरवर्ड कर दिया हो या फिर उसका स्क्रीनशॉट लेकर मोबाइल में सेव कर लिया हो, या उन्हें कॉपी करके उसका कंटेंट सेव कर लिया हो या फिर किसी एन डिवाइस के कैमरे से उनकी फोटो ले ली हो। 


Disappearing Messages Meaning On कैसे करे। 

Disappearing Messages Meaning on करने के लिए सबसे पहले अपना Mobile का Whatsapps Update कर ले। और आधी पहले से अपडेट है तो आप व्हाट्सएप एप्स को ओपन करें और Settings में जा कर इसे On करे। अपने मोबाइल पर इस पिक्चर को शुरुआत करने के लिए नीचे बताए गए step को फॉलो करें- 


  • अपने Mobile पर Whatsapp chat खोले और Contact के नाम पर Click करे। जिसका Whatsapp History delate करना चाहते हैं। उसका Chat को open करे और 3 dot पर क्लिक करें। 



  • आपको सबसे ऊपर "Disappearing Messages" का Option दिखाई देगा। 



  • इस Option पर Click करके इसे On करे। 

  • अब आप कितना Message Timer set करे कितना दिन के बाद Chating Delate हो। 



  • इस Option को Select करने के बाद इस chat के Messages 7 दिनों में delete हो जाएंगे, जैसा आप set करेंगे। 



तो दोस्तों इतना करते ही आप Disappearing Messages को अपने whatsapp पर save कर सकते है। अब जानते है इसको off कैसे करें। 



Disappearing Messages ऑप्शन को बंद कैसे करें?

ऊपर बताए गए step को Follow करके Disappearing Messages के विकल्प को सेलेक्ट करके Off के option को select करे और इस तरह से Disappearing Messages mode को Off किया जा सकता हैं। 





Whatsapp Messages Disappearing Autometically

आपका मैसेज ऑटोमैटिक Disappearing हो रहा है तो आपके Whatsapp में उस chat के अंदर Disappearing Messages वाला feature On हो चुका होगा इसकी वजह से आप आपके मैसेजेस जब होना शुरू हो गए। 


अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको अपने व्हाट्सएप के अंदर उस चैट के अंदर आपको Disappearing मैसेज को ऑफ करना है। 


FAQ

Start New Chat With Disappearing Messages Meaning in Hindi

इसका मतलब हुआ कि जब आप अपना व्हाट्सएप ओपन करेंगे, फिर 3 डॉट पर क्लिक करोगे उसके बाद सेटिंग पर tab करोगे, अब फिर प्राइवेसी पर क्लिक करोगे तथा इसके बाद आप सभी  Disappearing मैसेजेस को यहां से ऑन कर दोगे। 

तो होगा क्या कि जब आप किसी भी नए दोस्त से नए नंबर से व्हाट्सएप पर बात या चैट करना स्टार्ट कर दोगे, तो उसके chat मैं गायब होने वाला फीचर यानि Disappearing messages फंक्शन चालू हो जाएंगे। उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगे, कि Start New Chat With Disappearing Messages Meaning in Hindi क्या होता है। 


Conclusion

तो दोस्तों Disappearing Messages Meaning का एक फीचर है। यह फीचर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी को बचाने में मदद करता है। इसे यूजर्स को अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर Enble या Disable करना पड़ता है। इसका फायदा यह होता है कि आपके मैसेजेस एक टाइम के बाद खुद ही डिलीट हो जाते हैं। तो आप समझ गए होंगे कि इसको कैसे अपने मोबाइल में चालू करना है। इस आर्टिकल से जुड़ी अगर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं ताकि आपकी समस्या का निवारण कर सकें साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ सेट करें, ताकि उसे भी उपयोगी जानकारी मिल सके। 


No comments:
Write comment