Tuesday, July 2, 2024

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं | इंस्टाग्राम पर रियल Followers कैसे बढ़ाएं?

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे वह जादू जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को जीरो से लेकर 10k फ्लावर्स तक पहुंचा लेंगे। 

Instagram par 10k followers kaise badhaye

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि इंस्टाग्राम पर कितने लोग इतने सारे फ्लावर्स कैसे पा लेते हैं और कितने लोग कितना भी मेहनत कर लेते हैं फिर भी उनके फ्लावर्स क्यों नहीं बढ़ते हैं। उनसे क्या गलती हो जाती है। 


जिन लोगों के फॉलोअर्स तेजस के साथ बढ़ते ही जाते हैं वह लोग इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला कौन सा ट्रिक सीख लेते हैं जो अभी तक आपको नहीं पता है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज की पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम पर 10k फ्लावर्स कैसे बनाएं, इसके बारे में विशेष जानकारियां लेकर आए हैं तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, ताकि आपको पूरी जानकारी यहीं से मिल सके और यहां वहां आपको जाना है कि कोई जरूरत ना पड़े। 


इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

आज के डिजिटल जमाने में इंस्टाग्राम पर रोजाना लाखों लोग अपने फीड में स्क्रॉल करते हैं। इसीलिए इंस्टाग्राम अपनी स्किल प्रोडक्ट या सर्विस को दिखाने का एक शानदार मंच प्रदान करता है। 


इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ना मुश्किल नहीं लेकिन एक बड़ा फॉलोअर्स बेस बनाने के लिए समय मेहनत और एक Strategic की जरूरत होती है। 


अगर आप सोच रहे हैं इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तो आप इन तरीके का फॉलो करें। 


  • Instagram Bio सही करे 

  • हैशटैग का उपयोग करें।

  • प्रत्येक दिन high-quality content post करें

  • अपनी सभी post के कैप्शन में hashtags डाले

  • Followers के साथ बातचीत करे

  • अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

  • Instagram Stories का इस्तेमाल करें

  • अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए

  • Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले

  • पोस्ट की consistent बनाए रखे

  • profile को Optimize करें

  • जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

  • अन्य communities के साथ जुड़े

  • दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले

  • Instagram पर Live करें

  • call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े

  • समय-समय पर giveaway जरूर करें

  • Story या Post captions में emoji का प्रयोग करें।

  • प्रत्येक दिन high-quality content post करें

  • Followers के साथ बातचीत करे

  • अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

  • Instagram Stories का इस्तेमाल करें

  • अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए

  • Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले

  • पोस्ट की consistent बनाए रखे

  • profile को Optimize करें

  • जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

  • अन्य communities के साथ जुड़े

  • दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डाले

  • Instagram पर Live करें

  • call-to-actions के बटन को अपनी प्रोफाइल से जोड़े

  • समय-समय पर giveaway जरूर करें

  • Story या Post captions में em kooji का प्रयोग करें।


तो चलिए अब इनके बारे में एक-एक करके विस्तार से समझते हैं। 


  1. Instagram Bio सही करें 

Instagram Bio आपके Virtual दुकान है और यह पहला इंप्रेशन है जो नए आने वाले फ्लावर्स पर पड़ती है। 


इंस्टाग्राम बायो इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप Catchy Profile Picture छोटा सा Bio और Contact Information डालें। 


दोस्तों नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम बायो को सुधार कर सकते हैं। 


  • Attractive Bio बनाएं: आप Bio ऐसा बनाएं जो आपके Brand से जुदा हो इसको शानदार बनाने के लिए आप Phrases या Emojis का उपयोग कर सकते हैं।

  • संपर्क जानकारी शामिल करें: दोस्तों इनफॉरमेशन जानकारी को दिखाएं ताकि लोग आपसे जुड़े या फिर आपके साथ Collaboration करे। 

  • Link shorteners का इस्तेमाल करें: अगर आप कोई लिंक शेयर करते हैं तो लिंक शेयर करते हैं तो लिंक शॉर्टनर्स का इस्तेमाल करके जगह बचा सकते हैं और साफ दिखाई दे सकते हैं। 


  1. हैशटैग का उपयोग करें

हैशटैग जादुई जादू जंतर मंतर की तरह है। वह लोगों की आपकी फोटो और स्टोरी तक पहुंचने में मदद करते हैं। इसलिए हैशटैग का इस्तेमाल बहुत ही समझदारी से करना चाहिए। 


नीचे कुछ तरीके दिए गए हैं। जिससे कि आप सही हैशटैग का इस्तेमाल कर पाएंगे, और जल्दी-जल्दी इंस्टाग्राम पर 10k फ्लावर बढ़ा पाएंगे। 


  • Relevant Hashtag की Research करे: Popular और Niche- specific Hashtags ढूंढने के लिए Tools का उपयोग करें, जो आपके पोस्ट से जुड़ी हुई है। 

  • Branded Hashtags बनाएं: अपने ब्रांड के लिए एक यूनिक Hashtags बनाएं जिससे आपके फॉलोवर्स इस्तेमाल करें और आपके पोस्ट या फिर स्टोरी से आसानी के साथ जुड़ सके। 

  • Strategic Placement: Hashtags को बेहतरीन तरीके से अपने कैप्शन या कमेंट में डालें यह ध्यान में रखें कि कैप्शन को अधिक hashtags से भर देने से खराब लग सकता है। 


  1. अपने Instagram Account को professional account में बदलें

दोस्तों Instagram पर तेजी से Real Followers को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करना होगा, दोस्तों जब हम अपना Instagram account को बनाते हैं तो वहां पर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट Normal में Switch रहता है। 


आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल अकाउंट मैं जब आप Switch होते हैं तो वहां पर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कई सारे टूल मिलते हैं, जिससे आप अपने स्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट जायदा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका पोस्ट का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है। 


और कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम का algorithm भी professional account को जायदा Reach देता है। अब इसमें कोई शक की बात नहीं है कि जब आपके post को जायदा Reach मिलेगा, तो आपको Instagram पोस्ट भी वायरल हो जाएगा, और जब आपके Instagram पर डाला गया पोस्ट वायरल हो जाएगा तो आपके अकाउंट पर बहुत तेजी से और ऑर्गेनिक फ्लावर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे। 


जब हम अपने अकाउंट को professional account में switch करते हैं तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। (1) Business Account (2) Creator Account


अब यहां पर आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप अपने बिजनेस को promote करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना  रहे है। तो यहां पर आप Business Account मे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Switch करेगे। 


लेकिन अगर आप यह Creator के तौर पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आप Creator Account में अपना Instagram Account Switch करेगे। 


हमें अपने Instagram Account को कौन से कोई से professional account में switch करना चहिए। यहां पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर बिल्कुल 100% Organic Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पे अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले।


यहां पर हम आपको एक बात बता देखी जब आप अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch कर लेते हैं, तो Instagram में Reels Play Bonus का ऑप्शन मिल जाता है। इस बोनस के अनुसार अगर आपके किसी Reels Video पर अच्छा खासा Views आता है, तो Instagram आपको 50$ से 5000$ तक Bonus देता है। 


जिससे आपकी आर्थिक सहायता हो सकती जाएगी, और इसके बाद हो सकता है कि पैसे को देखकर आप इंस्टाग्राम पर अच्छे से कंटेंट बनाना शुरू कर दें। इसीलिए आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले। 


  1. Followers के साथ बातचीत करे 

किसी किसी के साथ ऐसा होता है कि आपके Instagram account पर फॉलो तो बढ़ रहे हैं लेकिन समय के साथ रहे वापस कम होते जाते हैं यानी कि जो भी फॉलो व आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं वह लंबे समय तक नहीं दिखते हैं तो इसके लिए आपको अच्छा content डालने के साथ-साथ आपको अपने फॉलो से समय-समय पर इंटरेक्ट भी करना होगा यानी कि आप समय-समय पर बातचीत बातचीत के लिए लाइव आ सकते हैं और अपने विचार सभी के साथ में शेयर कर सकते हैं।


इससे आपके अकाउंट पर जो भी फॉलो कर आएगा वह लंबे समय तक आप से जुड़ा रहेगा और इससे आपका Instagram account जल्दी से Grow होगा।


  1. अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

आपको उन Instagram users से कांटेक्ट करना है जिनकी आपसे ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके साथ में आप लाइव आकर आपस में बातचीत कर सकते हैं जिससे उनके जो फॉलो करेंगे वह आपकी Instagram profile पर आएंगे और आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे।


फिर आप आपस में एक दूसरे को tag कर सकते हैं। इससे यह होगा कि जो भी पोस्ट आप अपनी Instagram profile पर डालोगी और जिसके अंदर आपने किसी को टेक किया है या उसने आपको टैग किया है तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती है।


  1. Instagram Stories का इस्तेमाल करें

जो Instagram Stories डालता है इससे यह पता चलता है कि यह अकाउंट सबसे ज्यादा Active तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आप की स्टोरी देखेंगे और साथ में वह आपको फॉलो भी करेंगे तो इसीलिए आपको रोजाना दिन में दो तीन बार या इससे अधिक स्टोरी जरूर डालनी चाहिए।


इसके साथ ही आप किसी दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी स्टोरी के अंदर की Ads कर सकते हैं। तो ऐसे में यदि आप किसी दूसरे के पोस्ट को अपने Story में डालेंगे तो हो सकता है कि वह भी आपकी Post को अपने स्टोरी में डालकर के Share करें।


  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखें

बहुत से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते है जो कि एक क्रिएटर के लिए सही नहीं हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखना होगा, ताकि जो लोग आपके पोस्ट व विडियो देख रहे है वो आपकी प्रोफाइल व आपके बारे में जान सके।


  1. रोजाना Contant पोस्ट करें

यदि आपने कोई सब्जेक्ट सेलेक्ट करके अकाउंट बनाया हैं, तो आप यह कोशिश करें कि रोजाना कम से कम एक पोस्ट करें, भले फ़ोटो हों या रील्स विडियो हो। Photo , Reels विडियो डायरेक्ट अपलोड करने बजाय थोड़ी एडिट करने के बाद ही अपलोड करें।


हम रोजाना 1 reels video Upload कर रहे है और कभी कभी फोटो भी, लेकिन रील्स रोजाना पोस्ट करते है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम इमेज और रील्स वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है तो आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा इमेज और रील्स वीडियो पोस्ट करें।


  1. REELS व फोटो HD में पोस्ट करे

हां जी, अगर आपको इंस्‍टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स जल्दी से पुरे करना है तो आप रील्स और फोटो को HD क्वालिटी में पोस्ट करने की कोशिश करें। क्योंकि इंस्‍टाग्राम HD रील्‍स व फोटो को ज्यादा प्रमोट करता हैं। इसके साथ अपने रील्स को अच्छे से एडिट करें।


अगर आप Reels पोस्ट कर रहे है तो आप अपनी 30 सेकंड्स तक की वीडियो रिकॉर्ड कर Hd Quality में, किसी म्‍यूजिक-लिरिक्‍स के साथ अपलोड करेंगे तो बहुत संभव है, कि कम समय में ही फॉलोअर्स मिलेंगे।


  1. Trading Music का इस्तेमाल करें

कई बार Instagram पर देखा गया है कि trading music में Reel video पोस्ट करने से अच्छा response मिलता है और फॉलोअर्स भी अच्छे खासे बढ़ते हैं। बस आप भी जब Reels बनाएं, तो कोशिश करें कि अच्छा और ट्रेंडिंग म्यूजिक सेलेक्ट करें।


Instagram पर trading music का पता करने के लिए Reels में जाये। आपको जिस भी रील्स विडियो के म्यूजिक में Arrow ऊपर की तरफ दिखे तो वह एक ट्रेंडिंग म्यूजिक है जिन पर काफी ज्यादा Engagement देखा गया हैं।


  1. अपनी प्रोफाइल को boost करने के लिए Instagram ads चलाए 

यदि आपके पास बजट की कमी नहीं है और आप जल्दी से जल्दी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इंस्टाग्राम एड्स के माध्यम से अपनी प्रोफाइल को बूस्ट कर सकते हैं जिससे जल्दी से जल्दी आपके followers बढ़ जाएंगे।


  1. Instagram Insights को देखें और उस हिसाब से पोस्ट डाले

इसके लिए सबसे पहले आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को नॉरमल अकाउंट से भी प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में स्विच करना है इसके बाद आपको insights मैं जाकर के डाटा को एनालाइज करना क्योंकि यहां पर आपको आपके द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली गई पोस्ट और फॉलोअर्स की पूरी जानकारी दी गई होगी।


यानी कि यहां पर आपको यह पता चलेगा कि किस समय पर इंस्टाग्राम अकाउंट से ज्यादा लोग जुड़े हुए रहते हैं। उसी हिसाब से आपको प्रत्येक दिन उसी समय पर पोस्ट को इंस्टाग्राम पर डालना है इससे आपके ज्यादा लाइक आएंगे।


  1. पोस्ट की consistent बनाए रखे

सभी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं और शुरुआत में पोस्ट भी डालते हैं लेकिन वह लगा था पोस्ट नहीं डालते हैं। जिसके कारण उनकी इंस्टाग्राम आईडी ज्यादा नहीं चल पाती है और फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ते हैं ।


जिसका मुख्य कारण consistency है, क्योंकि चाहे दिन में एक ही पोस्ट डालो लेकिन वह प्रतिदिन के हिसाब से हर रोज पोस्ट आपको डालना है तभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से ग्रो होगा।


  1. जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

जैसा कि आज के समय में हम देख रहे हैं कि शार्ट वीडियो कंटेंट का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और लोग शार्ट वीडियो को बहुत ही अधिक पसंद कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालने के साथ-साथ Reels भी अपलोड करनी चाहिए।


क्योंकि Reels पोस्ट की तुलना में बहुत ही अधिक तेजी से वायरल होती हैं जिसके कारण आपके फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।


  1. धैर्य बनाएं रखें 

अपने फॉलोवर्स बढ़ाना एक बड़े लंबी पेड़ की तरह है इसमें समय लगता है सूरज की रोशनी लगती है और पानी की जरूरत होती है। 


इसलिए धैर्य बना नहीं रखें चिंता मत कीजिए अगर आप रात भर में अपने फॉलोवर्स बढ़ाते देखते समय और मेहनत के साथ आपका इंस्टाग्राम पेड़ भी लंबा और मजबूत हो जाएगा, और इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स बढ़ाने का सपना भी पूरा हो जाएगा। 


इंस्टाग्राम के नियम और शर्तों का पालन करें?

जैसे आप अपने पसंदीदा बोर्ड गेम के नियम का फॉलो करते हैं वैसे ही इंस्टाग्राम के नियम का पालन करना जरूरी है। 


गलत शब्द का इस्तेमाल मत कीजिए दूसरों के प्रति दयालु बनिए और हमेशा किसी और की तस्वीर शेयर करने से पहले इजाजत मानिए, इंस्टाग्राम हर किसी के लिए एक खुशहाली जगह होनी चाहिए। 


इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10k फ्लावर्स कैसे मिलते हैं?

दोस्तो इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10k फॉलोअर्स आपको आसानी से नहीं मिलेंगे, यदि आप डेली इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं तो फॉलोअर्स मिल जाएंगे। 


इसीलिए आपको Patience रखने की आवश्यकता होगी, इसमें आपको समय लगेगा जब इन तरीके को फॉलो करने लगेंगे, डेली तो आप इंस्टाग्राम पर 5 मिनट में 10k फॉलोअर्स आसानी से पास सकते हैं।


FAQ 

Q. इंस्टाग्राम पर जल्दी-जल्दी फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? 

Ans. इंस्टाग्राम जल्दी से जल्दी फ्लावर बढ़ाने के लिए आपको दूसरे के साथ Collaboration इंस्टाग्राम पर स्टोरी और रेल पोस्ट सही समय पर करनी होगी। 


Q. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए? 

Ans. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स  फ्री में बढ़ाने के लिए दूसरों के साथ Collaboration दूसरों के साथ Collaboration इंस्टाग्राम पर स्टोरी और रियल पोस्ट करें, इंस्टाग्राम के नियम और शर्तों को पालन करें। 


Q. 10k फॉलोअर्स होने से क्या होता है? 

Ans. इंस्टाग्राम पर 10k फोलोअर्स होने से आपको लोग ज्यादा जानने लगते हैं और आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं। 


निष्कर्ष!

तो दोस्तों अब तक आपके पास यह जादू रहस्य पता चल गया है कि इंस्टाग्राम पर 10k फ्लावर्स कैसे बनाएं, तो क्यों ना अपने इंस्टाग्राम सफर को और भी रोचक बनाएं। 


शुरू करें और अपने फॉलोवर्स की गिनती बढ़ाएं अपने दोस्तों को भी बनाएं और एक खूबसूरत इंस्टाग्राम दुनिया बनाएं। 


दोस्तों अभी आपको अभी भी इस लेख से संबंधित कोई समस्या आती है तो हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यदि आपको यह आर्टिकल से थोड़ा भी फायदा मिला हो, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

No comments:
Write comment