दोस्तों जब भी हम सभी के मोबाइल में कोई गड़बड़ी आ जाती है फिर मोबाइल ज्यादा हैंग करने लगता है तो हमें परेशानी होने लगती है। जिसके चलते हम सोचते हैं। मोबाइल का कुछ फोटो या डॉक्यूमेंट को डिलीट कर दें और जल्दी बाजी के चक्कर में डिलीट करते समय हमारा कुछ खास Photo, Video या Documents Delete हो जाता है. जिसे हम रिकवर करने के लिए सोचते हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि कैसे रिकवर करें तो आज हम एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे।
जहां से आप डिलीट फोटो को बहुत ही आसानी से Recovery कर सकते हैं। जल्दी बाजी में तो हम फोटो डिलीट कर देते हैं। लेकिन बाद में सोचते हैं, डिलीट फोटो वीडियो को रिकवर कैसे करें तो चलिए आज इस लेख में हम सभी को बताने वाले हैं किस प्रकार आप डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते हैं तो आप हमारी इस लिफ्ट पर अंत तक बन रहे।
Feedce.com क्या है?
दोस्तों Feedce.com एक तरह का वेबसाइट है जहां पर डिलीट फोटो को रिकवर करने की जानकारी देते हैं। लेकिन दोस्तों हम यहां पर जो बात करेंगे उससे भी आसान तरीके के बारे में बात कर रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए जानकारी को सही से पढ़ें।
Delete Photo Video Recovery कैसे करें?
दोस्तों Delete Photo Video Recovery करने से पहले आपको यह चीज मालूम होना चाहिए कि आप तभी डिलीट फोटो रिकवर कर सकते हैं। जिस मोबाइल से Photo, Video को Delete हुआ है इस फोन से आप रिकवर कर सकते हैं।
साथ ही Delete Photo Video को Recovery करने का दो तरीके हैं, आप बिना एप डाउनलोड किया अपने मोबाइल की गैलरी से रिकवर कर सकते हैं और दूसरा है कि आप एप्लीकेशन के द्वारा भी रिकवर कर सकते हैं तो यह दोनों के बारे मे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
बिना एप्लीकेशन के डिलीट फोटो वीडियो रिकवर कैसे करें?
दोस्तों बिना अप का Delete Photo या Video को अगर आप Recovery करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
Step 1. बिना App के डिलीट फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो आप अपने फोन की गैलरी से कर सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ 30 दिन के डिलीट फोटो को Recover करता है। आपको अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है। उसके बाद 3 डॉट पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
Step 2. अब आपको Recycle Bin का ऑप्शन मिलेगा उसे पर क्लिक करना है जैसा कि आप देख सकते हैं।
Step 3. अब आपके मोबाइल में जो भी फोटो 30 दिन के अंदर डिलीट हुआ है या वीडियो डिलीट हुआ है, वह आ जाएगा। आप जिस भी फोटो को या वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है फिर नीचे में Restore का एक विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करना है आपके डिलीट फोटो को Gallery में Save हो जाएगा।
Feedce.com
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Feedce.com एक वेबसाइट है जहां पर आप सभी Delete Photo को Recovery करने का तरीका बताते हैं। वैसे आप इस तरीके को फॉलो करके भी Delete Photo Video को बहुत ही आसानी से Recover कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे करना है।
Step 1. Delete Photo Video Recovery करने के Play Store पर लाखों अप मौजूद है लेकिन उसमें से सबसे अच्छा एप्लीकेशन है, Disk Digger क्योंकि Disk Digger का सेवाएं बिल्कुल फ्री है और इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ते हैं।
Step 2. आपने Android Mobile में Diskdigger Photo Recovery App को install कर लीजिए।
Step 2. App खोलने के बाद आपको 'Start Basic Photo Scan' के Click करना है।
Step 3. कुछ देर Scanning के बाद आपकी सभी Deleted Photos recover हो चुकी होगी। आपको जिसे भी Recover करना है। उस पर Tick करे और "Recover" के बटन पर tab कर दे।
Step 4. अब आपके मोबाइल में scanning होना शुरू हो जाएगा (कुछ समय लग सकता है आप चाहे तो बीच में Cancel कर सकते हो), अब आपको Photo (images) की list खुल जायेगी जिन्हे आप recover करना चाहते हैं उन्हें select करें, select करने के बाद "Recover" बटन पर Click करे।
Step 5. अब आपके सामने कुछ option दिखाई देंगे, जहां पर आप Save करना चाहते हैं वह Select करें।
Step 6. अब Photo को Save करने के लिए Location चुने, यानि आप उसे कहां Save करना चाहते हैं। दूसरे विकल्प पर क्लिक करें जो File Manager का है आपकी Photo सफलतापूर्वक Recover हो जाएगी।
अगर Diskdigger से आप उस Main Photo को Retrieve नहीं कर पाते हैं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है तो आप इन दूसरे Photo Recovery App को यूपी योग करके देख सकते हैं इसके अलावा अगर आपका Mobile Rooted है तो आपको Diskdigger app में ही Full Scan गायक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप Photos के अलावा दूसरे Files को भी Recover कर पाएंगे।
- Deleted Video Recovery Apps
- Dumpster Video Recovery
- Deleted Video Recovery
- Video Recovery
- DiskDigger
- Deleted Video Recovery
- Photo Recovery: Video Recovery
- All Recovery photo & Video
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं क्या आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Feedce.com क्या है या Delete Photo Video Recovery कैसे करें। अगर अभी भी इस आर्टिकल से समझा आपका मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
FAQ
Qus. Mobile से डिलीट हुआ वीडियो वापस कैसे लाएं?
Ans. मोबाइल से डिलीट हुआ वीडियो आप मोबाइल गैलरी के Recycle Bin फोल्डर में देख सकते हैं।
Qus. क्या मैं हटाए क्या यह वीडियो पूर्ण प्राप्त कर सकता हूं?
Ans. जी हां आप हटाए गए वीडियो को पूर्ण प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में Trash Bin का फीचर होना चाहिए।
Qus. 2 साल पुरानी वीडियो कैसे वापस लाएं?
Ans. 2 से 3 साल पहले पुराने फोटो वीडियो को आप Diskdigger Video Recovery App से वापस ला सकते है।
Qus. गूगल फोटो से डिलीट हुआ रिकवर कैसे करें?
Ans. अगर आपका वीडियो गूगल फोटो से भी डिलीट हो गया है तो इसे आप Bin Folder से वापस ला सकते है।
Qus. Recycle Bin या Trash Bin से वीडियो वापस कैसे लाएं?
Ans. Recycle Bin या Trash Bin से फोटो वापस लाने के लिए बस आपको Deleted Video पर क्लिक करना है रिस्टोर का ऑप्शन आ जाएगा जिससे क्लिक करते ही वीडियो गैलरी में आपका वापस आ जाएगा।
Qus. Recycle Bin या Trash Bin से डिलीट वीडियो को कब तक रिकवर किया जा सकता है?
Ans. Recycle Bin या Trash Bin से डिलीट वीडियो को 30 दिनों के भीतर रिकवर करना होता है और गूगल फोटोज से वीडियो डिलीट को 60 दिनों के भीतर रिकवर कर सकते हैं।
No comments:
Write comment