हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Speed Post Me Address Kaise Likhe यदि आप एक जगह से दूसरे स्थान पर किसी चीज को स्पष्ट पोस्ट के माध्यम से भेजना चाहते हैं तो उसके लिए सही तरीके से Address होना चाहिए।
यदि आप पहली बार Speed Post करने जा रहे हैं तो जाहिर सी बात है। एड्रेस लिखने में थोड़ी दिक्कत तो हो सकती है। इसीलिए आज मैं आपको Speed Post में एड्रेस कैसे लिखें। इसके बारे में मुझे हिसाब से बताने वाला हूं तो चलिए बिना समय जवाब आए अपना Topic की और चलते हैं।
Speed Post क्या है?
Speed Post भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक स्पेशल Service है। जो काफी तेज गति से काम करती है। भारतीय Speed Post सेवा का उपयोग करके देश के किसी भी कोने में अपने सामान को कम पैसे में सुरक्षित ढंग से भेज सकते हैं।
लेकिन इसे अन्य Private Courier सेवाओं का उपयोग करने पर ज्यादा पैसा देना पड़ता है.
समय के साथ- साथ भारत सरकार द्वारा Speed Post सेवा के साथ अन्य फीचर्स भी जोड़े गए हैं। जैसे की Speed Post में आपको मनी बैक गारंटी भी मिलती है। अपने स्पीड पोस्ट को कभी भी ट्रैक करके पता कर सकते हैं की आपका पोस्ट कहाँ तक पंहुचा है।
Speed Post सेवा की सुरुआत कब हुई?
Indian Post द्वारा स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत 1986 में की गई थी। स्पीड पोस्ट सेवा की शुरुआत एक भारत एक दर योजना के रूप में आप कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरे भारत में कहीं भी अपना कोई सामान सुरक्षित ढंग से भेज सकते थे।
यह Indian Post की इतनी सस्ती और सुरक्षित सेवा भारतीय नागरिकों के बिच काफी लोकप्रिय सेवा बन गई।
Speed Post Me Address Kaise Likhe
दोस्तों यदि आप स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो इस बात की खास ध्यान रखें जी भी पेपर या लिफाफा में एड्रेस लिखने जा रहे हैं वो एड्रेस मिटे ना, क्योंकि जब आपका एड्रेस मिट जाएगा तो आपके पते पर वह सामान नहीं पहुंच पाएगा, Speed Post Me Address लिखना बहुत आसान है जिस तरह से अपना एड्रेस लिखते हैं। इस तरह से पोस्ट करते समय लिखा जाता है।
सबसे पहले जिस व्यक्ति के पास अपना पार्सल भेजना चाहते हैं, “To” लिखकर उसे व्यक्ति का पूरा एड्रेस लिखें उसके जस्ट नीचे जहां जगह खाली है “From” लिखकर अपना एड्रेस लिखें।
Example:- में किसी दोस्त को पार्सल भेजना चाहते हैं तो To लिख कर उसका Name, Father Name, Village, Post Office, Thana, District, Pin Code, Mobile Number उसे व्यक्ति का दे, जिसके पास अपना पार्सल भेज रहे हैं।
From: अपना एड्रेस टाइप करें जैसे कि नाम, पिता का नाम, गांव का नाम, शहर का नाम, थाना, पोस्ट ऑफिस, जिला, पिन कोड, मोबाइल नंबर इत्यादि लिखकर कोरियर कर सकते हैं।
Note:- To और From को आप नीचे ऊपर कर सकते हैं बस आपको इस बात को ध्यान में रखना है। जिसको आप भेज रहे हैं (To) लिखकर उसका एड्रेस लिखें (From) मैं अपना एड्रेस लिखें।
अगर आपको समझने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो आप नीचे दिए गए फोटो का मदद ले सकते हैं।
Courier Address Kaise Likhe
देखो दोस्तों हमने आपको पहले ही बता दिया है Speed Post ओर Courier Address सेम ही होता है। Courier करने के लिए अपना और सामने वाला व्यक्ति का एड्रेस लिखना होता है।
Speed Post करने में कितना पैसा लगता है?
यदि आप इस पोस्ट ऑफिस के थ्रू अगर आप भेजते हैं तो बहुत ही कम दामों में आपको यह पार्सल जो है। जहां भी भेजना चाहते हैं, वहां भेजा जा सकता है स्पीड पोस्ट करने के लिए रेट जो है। लिफाफे के वजन के अनुसार तय किया जाता है जिसका मतलब है कि आपका लिफाफा जितना वजन का होगा, उसके अनुसार उसका मूल्य देना होगा।
सामान्य हम डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं यहां पर वेट बहुत कम है तो जनरली साइज का आपको ₹41 के करीब लगता है।
स्पीड पोस्ट के कंसाइनमेंट को या अपने लिफाफे के स्टेटस को कैसे ट्रैक कर सकते हैं?
जब आप पोस्ट ऑफिस के माध्यम में स्पीड पोस्ट पोस्ट करेंगे तो आपको एक रिसीव के रूप में एक पर्ची दिया जाएगा, जिसमें आपको अपना पोस्ट का कंसाइनमेंट नंबर लिखा होगा जो इस प्रकार का हो सकता है।
ED9291859011N
अब आप ही से ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए स्पीड पोस्ट के अधिकारी वेबसाइट पर आ जाएंगे,
- ट्रैक कंसाइनमेंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
- Consignment ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।
- उसमें अपना कॉन्साइमेंट नंबर डाल दें।
- कैप्चा कोड को भर दें।
- सर्च पर क्लिक करें।
यहां से अपने Consignment का Status check कर सकते हैं। तथा उसे वह कहां से डिस्पैच हुआ और अभी लाइव कहां पर है उसका लाइव लोकेशन आप चेक कर सकते है।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा Speed Post क्या है? Speed Post Me Address Kaise likhe, अगर भी इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
Qus. स्पीड पोस्ट जाने में कितने दिन का समय लगता है?
Ans. स्पीड पोस्ट जाने में अलग-अलग समय लगता है दूरी के हिसाब से समय को तय किया गया है मान लो आप कहीं लोकल भेज रहे हैं। जिसकी दूरी 100 किलोमीटर दूर है तो 1 से 2 दिन में चल जाएगा। यदि आप वही दूर भेज रहे हैं तो 1000 से 3000 किलोमीटर दूरी की तो 3 से 4 दिन का समय लगेगा।
Qus. स्पीड पोस्ट को Track कैसे करें?
Ans. यदि आप जानना चाहते हैं भेजा हुआ पार्सल कहां तक पहुंचा है, Track करने के लिए https://www.indiapost.gov.in के Page पर जाए, उसके बाद Consignment, Ref No, Complaint किसी एक चीज को टाइप करके Track Now पर क्लिक करके पता लगा सकते हैं।
No comments:
Write comment